WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के 10 संभाग व इनमें शामिल जिले

राजस्थान के 10 संभाग व इनमें शामिल जिले: राजस्थान को प्रशासनिक दृष्टि से कुल 10 संभागों में बांटा गया है। 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।

राजस्थान के 10 संभाग व इनमें शामिल जिले-https://myrpsc.in

राजस्थान के 10 संभाग इनमें शामिल जिले

  1. जयपुर– जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर
  2. अजमेर– अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना- कुचामन, शाहपुरा
  3. भरतपुर– भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
  4. जोधपुर– जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण) फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
  5. उदयपुर– उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद,सलुम्बर
  6. सीकर– सीकर, झुन्झुनूं, नीम का थाना,चूरू
  7. बीकानेर– बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
  8. कोटा– कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़
  9. पाली– पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
  10. बांसवाड़ा– बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

NOTE: वर्तमान में राजस्थान में 10 संभाग हैं। हाल ही में राजस्थान में 3 नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए गए हैं।

पहले राजस्थान को कुल 7 संभागों में बांटा गया था।

FAQs

राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं?

वर्तमान में राजस्थान में 10 संभाग हैं। हाल ही में राजस्थान में 3 नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए गए हैं।

जयपुर संभाग में कितने जिले शामिल हैं?

जयपुर संभाग में 7 जिले (जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर) शामिल हैं.

राजस्थान में कितने नए संभाग बनाए गए हैं?

राजस्थान में तीन (बांसवाड़ा, पाली और सीकर) नए संभाग बनाए गए हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!