13 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023
13 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथोरिटी (एनटीसीए) द्वारा किस अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने हेतु सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
(a) वन विहार अभयारण्य, धौलपुर
(b) कैलादेवी अभयारण्य
(c) कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(d) शेरगढ़ अभयारण्य, बारां
Answer: C
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथोरिटी (एनटीसीए) ने ‘कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व’ पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व 2766 स्क्वायर किमी में बनेगा। 800 स्क्वा. किमी कोर एरिया रहेगा, जिसमें कुंभलगढ़, अरावली, टाड़गढ़ क्षेत्र का जंगल होगा।
➤ राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की स्थापना दिसंबर 2005 में की गई थी।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जून 2023
Q2. गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं से सम्बद्ध सेवाओं (आरसीएच) का डिजिटाइजेशन करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
Answer: B
राजस्थान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं से सम्बद्ध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं (आरसीएच) का डिजिटाइजेशन करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।
Q3. 38वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किस जिले में हुआ?
(a) करौली
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
Answer: A
Q4. राजस्थान मुद्रांक एवं पंजीयन विधियां पुस्तक का विमोचन किया गया इसके लेखक हैं?
(a) प्रो. त्रिवेदी
(b) एनएम श्रीवास्तव
(c) पन्ना लाल मेघवाल
(d) भगवतसिंह राठौड़
Answer: D
- राजस्थान मुद्रांक एवं पंजीयन विधियां पुस्तक में हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के सभी परिपत्र व सूचनाएं मिलेगी।
ये भी जरूर पढ़ें: 12 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q5. राज्य में नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए कितने नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे?
(a) 200
(b) 250
(c) 100
(d) 150
Answer: B
- राज्य में नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए 250 फास्ट नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।