6 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023
6 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. विन्नीपेग, कनाडा में चल रहे ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023’ में किस खिलाड़ी ने टारगेट आर्चरी में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) देशराज
(b) विपिन राणा
(c) रजत चौहान
(d) अजय सिंह
Answer: C
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के तहत तीरंदाजी की स्पर्द्धा में प्रोबेशनर आरपीएस रजत चौहान ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने टारगेट आर्चरी इवेंट में 900 में से 896 स्कोर बनाकर यह पदक जीता है। जबकि तैराकी की प्रतियोगिता में आरएसी की द्वितीय बटालियन में तैनात कांस्टेबल अजय सिंह ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
ये भी जरूर पढ़ें: 5 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. राजस्थान में स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कितने अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्फ कोर्स’ विकसित किये जाएँगे?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 9
Answer: B
राजस्थान में स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू और सिरोही में 5 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जा रहे हैं,जो की करीब 125 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होंगे।
Q3. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में देश में मूँगफली उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान था?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) तीसरा
Answer: A
Q4. राजस्थान सरकार किस जिले में बीकाजी सोलंकी पैनोरमा का निर्माण करेगी?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) पाली
Answer: D
पाली जिले के देसूरी में में बीकाजी सोलंकी पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 3 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।