(A) वुप्पला प्रणीत
(B) आदित्य सामंत
(C) आर. माधवन
(D) आर राजा रित्विक
Answer: B
आदित्य एस सामंत भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए। आदित्य एस सामंत महाराष्ट्र राज्य से हैं।
बीलचेस एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के विरुद्ध अपने नौवें दौर का खेल शुरू करने के साथ ही 17 वर्षीय आदित्य सामंत, ग्रैंडमास्टर (जीएम) बन गए।
महाराष्ट्र के खिलाड़ी सामंत ने पहले ही लाइव रेटिंग में 2500 एलो मार्क पार कर लिया था और दो जीएम मानदंड प्राप्त किए थे। इसलिए, भारत के नवीनतम ग्रैंडमास्टर बनने के लिए उन्हें तीसरे और अंतिम मानदंड की आवश्यकता थी।
बता दें कि ग्रैंडमास्टर बनने के लिए, एक खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंड हासिल करने होते हैं। साथ ही 2,500 एलो पॉइंट की लाइव रेटिंग पार करनी होती है।
- भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर- वुप्पला प्रणीत (तेलंगाना)
- पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद थे, जिन्होंने 1988 में खिताब जीता था।