WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 जुलाई 2023

30 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

30 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. वर्तमान में राज्य में सर्वाधिक बाघ किस टाइगर रिजर्व में है?

(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व

(b) रणथंभौर टाइगर रिजर्व

(c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

(d) सरिस्का टाइगर रिजर्व

Answer: B

वर्तमान में प्रदेश के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 79, सरिस्का में 27, मुकुन्दरा में 1, रामगढ़ विषधारी में 2 तथा धौलपुर वन क्षेत्र एवं कैलादेवी वन क्षेत्र में 4-4 बाघों की संख्या है।

राजस्थान में 2006 में 32 बाघ थे, जो 2010 में 36, वर्ष 2014 में 45, एआईटीई-2018 के अनुसार वर्ष 2018 में 69 तथा वन विभाग के अनुसार 2022 में करीब 111 से अधिक हो चुके हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: 29 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की बारीकियाँ सीखाने हेतु किस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस को स्थापित किया गया है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: D

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी (HJU) जयपुर में स्टूडेंट्स अब लेटेस्ट कंप्‍यूटर्स की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की बारीकियां भी सीख पाएंगे। यूनिवर्सिटी के खासाकोठी स्थित कैंपस में 'डिजिटल सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्‍नोलॉजीज' की शुरुवात की गई।

Q3.  देश की पहली जल निकाय गणना में राजस्थान का देश भर में कौन सा स्थान रहा है?

(a) पहला

(b) आठवां

(c) 18वां

(d) 15वां

Answer: C

  • देश की पहली जल निकाय गणना में राजस्थान का देश भर में 18वां स्थान रहा है।

Q4.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई 2023 को सीकर दौरे के दौरान किन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया?

(a) श्रीगंगानगर

(b) धौलपुर

(c) सिरोही, चित्तौड़गढ़

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को 157 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। जिनमें राजस्थान प्रदेश में अब 35 मेडिकल हैं। नए मेडिकल कॉलेजों का लक्ष्य राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना है।

Q5. जसनाथजी के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित है?

(a) जम्भसागर

(b) सिंभूदड़ा

(c) भक्तिसागर

(d) ज्ञान स्वरोद

Answer: B

जसनाथजी के उपदेश सिंभूदड़ा ग्रंथ में संग्रहित है। जसनाथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक जसनाथ जी है। 

इसकी प्रमुख पीठ: कतरियासर, बीकानेर में स्थित है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के संत एवं सम्प्रदाय से संबंधित प्रश्न

Q6. हाल ही महिला हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब किसने जीता?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

Answer: A

भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!