WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 जुलाई 2023

27 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

27 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य सरकार ने कहाँ तीन नए कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है?

(a) सलूंबर, उदयपुर

(b) सांभर, जयपुर

(c) कपासन, चित्तौड़गढ़

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

राजस्थान में उदयपुर जिले के सलूंबर, जयपुर जिले के सांभर एवं चितौड़गढ़ जिले के कपासन में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके भवन निर्माण के लिए 13.50 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। साथ ही संचालन के लिए 63 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति भी दी है।

Q2. राज्य के किस जिले में स्थित बाघेर वन क्षेत्र में सात कि.मी. लंबा इको ट्रेल विकसित किया जाएगा?

(a) झालावाड़

(b) अलवर

(c) सवाई माधोपुर

(d) जोधपुर

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: 26 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q3. राज्य उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा किस जिले में नवीनीकृत इनलैण्ड कंटेनर डिपो के पुन: संचालन का शुभारंभ किया गया है?

(a) पाली

(b) जोधपुर

(c) अलवर

(d) भीलवाड़ा

Answer: D

इनलैण्ड कंटेनर डिपो का संचालन (शुष्क बंदरगाह)

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • अलवर
  • भीलवाड़ा (पुन: संचालन)

भीलवाड़ा: राजस्थान का मेनचेस्टर, वस्त्र नगरी

Q4. नो-बेग डे के तहत प्रत्येक माह के पहले शनिवार को कौन-सा कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा?

(a) स्मार्ट शाला कार्यक्रम

(b) मजमा कार्यक्रम

(c) एक भारत- श्रेष्ठ भारत

(d) मिशन बुनियाद कार्यक्रम

Answer: C

एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पहल की घोषणा माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 31 अक्टूबर, 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर की गई थी।

Q5. चांगवान, दक्षिण कोरिया में आयोजित ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मंजू चौधरी

(b) संदीप बिश्नोई

(c) फिरदौस कायमखानी

(d) प्रदीप कुमार

Answer: B

चांगवान, दक्षिण कोरिया में आयोजित ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में अंकित तोमर और संदीप बिश्नोई की पुरुष टीम ने मेंस 50 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: भूताला का युद्ध (सन 1227 ई.) 

Q6. 93 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय राजस्थान धरोहर संग्रहालय कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) अलवर

Answer: B

विश्वस्तरीय राजस्थान धरोहर संग्रहालय का कार्य ऐतिहासिक होगा। ऐसे कार्याें से पर्यटन और रोजगार बढ़ते हैं।

Q7. कोलकाता सेंटर फोर क्रिएटिविटी में तीन दिवसीय ‘रमझोळ’ राजस्थान कल, आज और कल कार्यक्रम कब आयोजित होगा?

(a) 15 अगस्त, 2023

(b) 18 अगस्त, 2023

(c) 31 जुलाई, 2023

(d) 5 अगस्त, 2023

Answer: B

प्रवासी राजस्थानियों को एक ही मंच पर एकत्र करकेे उसकी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कोलकाता सेंटर फोर क्रिएटिविटी केसीसी, में तीन दिवसीय रमझोळ राजस्थान-कल-आज और कल कार्यक्रम 18 अगस्त, 2023 से होगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!