(A) जूनागढ़ दुर्ग
(B) सोनारगढ़ दुर्ग
(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(D) गागरोन दुर्ग
Answer: A
जमीन का जेवर जूनागढ़ दुर्ग को कहा जाता है। जूनागढ़ दुर्ग राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है। जूनागढ़ दुर्ग का निर्माण महाराजा रायसिंह ने करवाया था।
जूनागढ़ दुर्ग को राती घाटी का किला भी कहा जाता है। किले की प्राचीर में 37 विशाल बुर्जे बनी हुई है।
इसके द्वार पर जयमल व फत्ता की गजारूढ़ मूर्तियां लगी हुई है।
ये भी जरूर पढ़ें:
राजस्थान में ‘भूमिज शैली’ का सबसे पुराना मंदिर कौन-सा है?
भ्रमर (भँवर) माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे?
निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को ‘भेरीं’ भी कहा जाता है?