19 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 जुलाई 2023

19 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

19 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. चन्द्रयान-3 मिशन का हिस्सा रही सुनिता खोखर का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(a) जोधपुर

(b) नागौर

(c) अजमेर

(d) जयपुर        

Answer: B

राजस्थान के डीडवाना, नागौर निवासी सुनिता खोखर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से निर्मित एवं संचालित चन्द्रयान-3 की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रही है। सुनीता खोखर नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र के गांव डाकीपुरा की रहने वाली है।

ये भी जरूर पढ़ें: 18 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. नीति आयोग द्वारा जारी ‘मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स-2023 में 2015-16 से 2019-21 के बीच राजस्थान में कितने प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आए हैं?

(a) 13.56%

(b) 18.13%

(c) 15.94%

(d) 14.75%

Answer: A

नीति अयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने सोमवार को आयोग की 'राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023' रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट में कहा गया, '2015-16 से 2019-21 के बीच रिकॉर्ड 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।' राष्ट्रीय एमपीआई (बहुआयामी गरीबी सूचकांक) स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर के तीन समान रूप से भारित आयामों में आभावों को मापता है। इन्हें 12 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जुड़े संकेतकों से दर्शाया गया है।

Q3. पहली सरकारी सैनेटरी नैपकिन फैक्ट्री कहाँ स्थित है, जो पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित होगी?

(a) सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़

(b) श्रीगंगानगर

(c) ओसियां, जोधपुर

(d) मिर्जेवाला, श्रीगंगानगर

Answer: D

श्रीगंगानगर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा नवाचार किया है। प्रशासन ने श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला गांव में पहली सैनेटरी नैपकिन फैक्ट्री लगाई है। जो पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित होगी। राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) इस फैक्ट्री का संचालन करेगा। इसमें हर माह 6 लाख नैपकिन बन सकेंगे।

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक में सौर ऊर्जा से संचालित राजस्थान की पहली सेनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन का उद्घाटन 16 मार्च 2023 को हुआ।

Q4. राजस्थान विधानसभा में महात्मा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज संस्थान गठित करने हेतु विधेयक कब पारित हुआ है?

(a) 10 जुलाई, 2023

(b) 12 जुलाई, 2023

(c) 17 जुलाई, 2023

(d) 15 जुलाई, 2023

Answer: C

17 जुलाई, 2023 को राजस्थान विधानसभा में ‘महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज विधेयक-2023’ ध्वनिमत से पारित किया। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की तर्ज पर स्थापित होने वाले इस संस्थान से ज्ञान में बढ़ोतरी के साथ ही शासन व सामाजिक विज्ञान से सम्बन्धित शिक्षण-प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा।

राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान विधेयक-2023

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के 27 कंज़र्वेशन रिज़र्व

Q5. राज्य में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: B

सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संस्थान के भवन निर्माण तथा पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए 293.79 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

Q6. आयुष्मान भारत योजना के तहत किस जिले में ‘स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम’ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

Q7. आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण हेतु रावल मल्लीनाथ रानी रूपादे संस्थान ने किस अनुसंधान संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(b) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर

(c) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान आफरी, जोधपुर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में रोप-वे

Leave a Comment

x