WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

18 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 जुलाई 2023

18 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

18 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मुख्यमंत्री ने 17 करोड़ रुपये की लगत से किस जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने को मंजुरी प्रदान की है?

(a) पाली

(b) चूरू

(c) अलवर

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

चूरू एवं पाली जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। प्रत्येक स्कूल में 8.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: 17 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान के किस जिले की आधुनिक गौशाला में गौवंश के लिए पेयजल हेतु RO प्लांट लगाया गया है?

(a) चूरू

(b) पाली

(c) दौसा

(d) बीकानेर

Answer: A

Q3. प्रधानमंत्री ने फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को चंदन की लकड़ी से बनी रॉयल वीणा की कलाकृति भेंट की, इसके वास्तुकार कौन हैं?

(a)  नवरत्न प्रजापति

(b) पवन जाँगिड़

(c) मोहित जाँगिड़

(d) नरेश कुमावत

Answer: C

यह कलाकृति जयपुर के सोडाला निवासी शिल्पकार मोहित जांगिड़ और विनोद जांगिड़ ने तैयार की है। महज 27 इंच के चंदन के टुकड़े में समाहित महान संगीतज्ञ तानसेन का समग्र इतिहास अब फ्रांस में भारत की गौरवगाथा सुनाएगा। यह सितार दो फीट तीन इंच की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चंदन का बॉक्स गिफ्ट दिया था। इसे भी सोडाला (जयपुर) के रहने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट मोहित जांगिड़ ने महीन नक्काशी से बनाया था।

Q4. हाल ही में मुख्यमंत्री ने जाँगिड़ समाज हेतु किस बोर्ड के गठन की घोषणा की है?

(a) अवन्ति बाई लोधी विकास बोर्ड

(b) स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड

(c) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड

(d) विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड

Answer: D

Q5. हाल ही में राज्य के किस टाइगर रिज़र्व में बाघिन RVT-2 ने तीन शावकों को जन्म दिया है?

(a) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

(b) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

(c) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

(d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

Answer: D

राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन RVT-2 ने 3 शावकों को जन्म दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करेंट अफेयर्स जुलाई 2023

Q6. विश्व युवा कौशल दिवस पर स्किल एंबेसडर के लिए किसे सम्मानित किया गया है?

 (a) नारायण सिंह

(b) डॉ. रुमादेवी

(c) डॉ. कृति भारती

(d) अवनि लेखरा

Answer: A

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में किया गया।

आरएसएलडीसी के स्किल एंबेसडर जालोर के श्री नारायण सिंह को 25 हजार रुपये तथा 14 स्किल आइकन को 11-11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Q7. चांगवान (कोरिया) में आयोजित वर्ल्ड जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप की किस स्पर्द्धा में जोधपुर की अक्षिता सोनी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी?

(a) 50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(b) 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(c) 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(d) 20 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

Answer: B

जोधपुर की अक्षिता सोनी का चयन भारतीय टीम में कोरिया में होने वाली इंटरनेशनल शूटिंग पिस्टल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के लिए चयनित होने वाली वह राजस्थान की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं।

कोरिया के चांगवान में 14 से 25 जुलाई 2023 तक आयोजित आई.एस.एस.एफ. (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) के तत्वाधान में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जूनियर शूटिंग के 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में अक्षिता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!