WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जुलाई 2023

13 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

13 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य द्वारा राजकीय अल्पसंख्यक अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय कहाँ शुरूकिया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) जयपुर

(d) बाड़मेर

Answer: C

यह आवासीय विद्यालय 200 विद्यार्थी क्षमता का होगा। यहां 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर वे डे-स्कॉलर के रूप में अध्ययन कर सकेंगे। इस विद्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःषुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 12 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम-2022 लागू करवाने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

(a) रामलुभाया

(b) डॉ. एस. के सरीन

(c) खेमराज चौधरी

(d) बी. डी. कल्ला

Answer: C

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य विधानसभा द्वारा पारित स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम-2022 के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाने के लिए जारी निर्देशों के अनुसार एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (नई दिल्ली) के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस. के सरीन समिति के अध्यक्ष होंगे।

राजस्थान स्वास्थ्य देखभाल के अधिकार की गारंटी देने वाला भारत का पहला राज्य है।

Q3. ’ट्रेवल प्लस लीज़र रीडर्स’ मैग्ज़ीन द्वारा जारी दुनिया के 25 पसंदीदा शहरों की सूची में किस शहर को दूसरा स्थान मिला है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) बाड़मेर

Answer: B

ट्रैवल प्लस लेजर रीडर्स अवॉर्ड में दुनिया भर में 25 पसंदीदा शहरों की लिस्ट जारी की गई। जिसमें मैक्सिको के शहर ओकासा को पहला स्थान और उदयपुर को दूसरा स्थान और मुंबई को दसवां स्थान मिला है।

Q4. परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विश्व जनसंख्या दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति का पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) तिंवरी, जोधपुर

(b) चिड़ावा, झुंझुनू

(c) सलूम्बर, सलूम्बर

(d) शाहपुरा, भीलवाड़ा

Answer: D

सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समितियों की श्रेणी में भीलवाडा जिले के की शाहपुरा पंचायत समिति प्रथम, राजसमंद पंचायत समिति द्वितीय, अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति तृतीय तथा कोटपूतली पंचायत समिति चतुर्थ स्थान पर रही।

Q5. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किसे उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?

(a) दीपक जोशी

(b) नीतीश अग्रवाल

(c) तरूण कुमार जैन

(d) भीम सैन शर्मा

Answer: A

Q6. हाल ही में हाईफा हीरो के नाम पर किस नए बोर्ड के गठन को स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

(b) लोक कला विकास बोर्ड

(c) मेजर दलपत सिंह (हाइफ स्मृति) कल्याण बोर्ड

(d) गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड

Answer: C

सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रतनसिंह राणावत ने बताया कि बोर्ड बनाने से सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक उत्थान होगा।

Q7. दुबई में आयोजित हुई ‘ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैम्प-2023’ में फूड एप्लिकेशन बनाकर किसने पहला स्थान प्राप्त किया है?

(a) क्रिश छाजेड़

(b) पूर्वा शर्मा

(c) हर्षिनी परिहार

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैम्प-2023

  • आयोजन- दुबई (7-10 जुलाई 2023)
  • संस्करण – 9वां
  • ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैम्प एक व्यापक और परिवर्तनकारी कार्यक्रम है जिसे दुनिया भर के इच्छुक उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!