12 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023
12 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा किसे कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है?
(a) रति सक्सेना
(b) डॉ. रमा गर्ग
(c) रूमा देवी
(d) किरण बादल
Answer: B
राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा अजमेरकी सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा गर्ग को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा किरण बादल को राजस्थानी बाल संस्मरण पुस्तक ‘टाबरा री दुनिया' के लिए अकेडमी बाल साहित्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।
ये भी जरूर पढ़ें: 11 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है?
(a) बीकानेर
(b) भीलवाड़ा
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
Answer: A
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे खंड राष्ट्र को समर्पित किया। 500 किमी से अधिक लंबा यह खंड, राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालौर जिले के खेतलावास गांव तक फैला हुआ है, जिसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा।
Q3. टीचर इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस (TIE) कार्यक्रम के तहत कितने शिक्षकों को देश -विदेश में प्रशिक्षण दिलाएगा जाएगा?
(a) 700
(b) 300
(c) 500
(d) 600
Answer: C
टीचर इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस (TIE) कार्यक्रम 2023 के द्वारा राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में से 500 शिक्षकों को अब देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्यापन संबंधित प्रशिक्षण दिलाएगा जाएगा।
Q4. प्रदेश के स्कूलों में डेल्फिक क्लब खोले जाने की शुरुआत किस स्कूल से की गई है?
(a) राजकीय माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, जोधपुर
(b) जयपुरिया एवं एमजीडी स्कूल, जयपुर
(c) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारनाडूंगर, सवाई माधोपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
प्रदेश के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब की स्थापना की जाएगी। इस ओर पहला कदम बढ़ाते हुए जयपुर के जयपुरिया एवं एमजीडी स्कूल में डेल्फिक क्लब खोलने की शुरूआत की गई है।
डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एवं सहकारिता प्रमुख शासन सचिव - श्रेया गुहा
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की नदियों से संबंधित प्रश्न
Q5. स्टेटिस्का औसत मासिक सैलरी रिपोर्ट-2022 में राजस्थान का कौन सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) दुसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Answer: D
World= औसत सैलरी
- प्रथम स्थान- स्विजरलैंड
- भारत का स्थान= 63
भारत में स्थान
- प्रथम – उत्तर प्रदेश (20730 मासिक औसत सैलरी)
- पांचवा – राजस्थान (19740 मासिक औसत सैलरी)
Q6. हाल ही में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम के लिए राजस्थान से किसका चयन किया गया है?
(a) डॉ. हेमलता गांधी
(b) नीरू यादव
(c) डॉ. कृति भारती
(d) डॉ. भावना शर्मा
Answer: A
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140वें जन्मदिन के अवसर पर, 31 अक्टूबर, 2015 को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल की घोषणा की थी।