11 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023
11 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. हाल ही में मीट द टॉपर कार्यक्रम किस विभाग द्वारा आयोजित किया गया है?
(a) उच्च शिक्षा विभाग
(b) भाषा एवं पुस्तकालय विभाग
(c) माध्यमिक शिक्षा विभाग
(d) कला-एवं-संस्कृति विभाग
Answer: B
भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा हाल ही में मीट द टॉपर कार्यक्रम राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय झालावाड़ में आयोजित किया गया है।
मीट द टॉपर कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया। कार्यक्रम के प्रेरक वक्ता 2014 बैच के टॉपर आईएएस नवीन जैन एवं मुख्य वक्ता आईएएस गौरव अग्रवाल रहे।
ये भी जरूर पढ़ें: 10 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. राजस्थान का पहला प्रधानमंत्री कौशल स्किल हब सेंटर किस विश्वविद्यालय में खोला जाएगा?
(a) कोटा विश्वविद्यालय
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
Answer: A
कोटा विश्वविद्यालय में राजस्थान का पहला प्रधानमंत्री कौशल स्किल हब सेंटर खोला जाएगा, कौशल विकास केंद्र में 6 पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति प्राप्त हुई है। यह सभी कोर्स स्वास्थ्य, शिक्षा और टूरिज्म से जुड़े हुए हैं।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत फ्रंट ऑफिस मैनेजर, मल्टीपरपज एसोसिएट्स, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, हेल्थ क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर, पेशेंट रिलेशन एसोसिएट्स और कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के कोर्स संचालित होंगे।
Q3. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) में राजस्थान को किस लेवल में शामिल किया गया है?
(a) आकांक्षी-3 लेवल
(b) आकांक्षी-2 लेवल
(c) आकांक्षी-1 लेवल
(d) किसी भी श्रेणी में नहीं
Answer: C
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) रिपोर्ट 2021-22 में राजस्थान को आकांक्षी-1 लेवल में शामिल किया गया है।
राजस्थान का स्कोर 21-30%
परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बहुआयामी हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित करता है, जो सभी आयामों को कवर करते हुए बेहतर शिक्षा परिणाम लाएगा। नेशनल एजुकेशन प्रोग्राम के साथ इसको जोड़ा गया है।
Q4. राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ कब से होगा?
(A) 10 अगस्त, 2023
(B) 23 जुलाई 2023
(C) 5 अगस्त, 2023
(D) 10 जुलाई 2023
Answer: C
राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त, 2023 से किया जाएगा।
• सर्वप्रथम घोषणा 23 June, 2023
• दूसरी घोषणा: 10 जुलाई, 2023
Q5. हाल ही में विमोचित पुस्तक आंगणै री आस के लेखक कौन है?
(A) डॉ.कप्तान बोरावड़
(B) डॉ.फतेह सिंह भाटी
(C) देवीलाल महिया
(D) डॉ.अर्जुनदेव चारण
Answer: A
डॉ.कप्तान बोरावड़ की कहानियां ग्रामीण परिवेश की मानवीय संवेदनाओं से गूंथी हुई सहज एवं सरल कहानियां है जो इसकी विशिष्ट बनाती है।
पुस्तक का विमोचन- डॉ.अर्जुनदेव चारण
Q6. हाल ही में टेराकोटा कला को विशेष पहचान दिलाने वाले पद्मश्री से सम्मानित किस कलाकार का निधन हो गया है?
(a) जफर खान सिंधी
(b) मोहनलाल कुम्हार
(c) कृपाल सिह शेखावत
(d) अरविंद चौधरी
Answer: B
टेराकोटा कला टेराकोटा कला राजस्थान की प्रसिद्ध हस्त कलाओं में से एक है। लाल मिट्टी को पका कर सजावटी सामान बनाने की कला टेराकोटा कला कहलाती है। मिट्टी की फड़ व मांदल नामक वाद्य यंत्र का निर्माण मोलेला में होता है।
मोलेला गांव राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक में स्थित है।
Q7. मालदीव में आयोजित साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के अनिल चौधरी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) विकल्प (a) व (b)
Answer: C