राजस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र (उत्कृष्टता केन्द्र)

राजस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र (उत्कृष्टता केन्द्र): राज्य में फसल विविधिकरण द्वारा कृषकों को अधिक उत्पादन, प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक लाभ, अधिक रोज़गार सृजन एवं टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने हेतु फसल विशेष के सेंटर फॉर एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केन्द्रों) की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर चिह्नित फसल विशेष से जुड़े समस्त उन्नत तकनीक का प्रदर्शन किया जाकर कृषकों को जानकारी दी जाती है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्रों का उद्देश्य ज्ञान, प्रौद्योगिकी के पारस्परिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और किसानों का उपयुक्त प्रौद्योगिकी के साथ मार्गदर्शन करना है। 

  • फसल विशेष की खेती में आ रही कृषकों की समस्याओं का निराकरण।
  • कृषकों को समय की बचत हेतु सब्जी फसलों की पौध तैयार कर वितरित करना।
  • फसल विशेष से अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु पैकेज ऑफ़ प्रेक्टिस का विकास करना।
  • केन्द्र पर प्रशिक्षण की मूलभूत सुविधाओं का विकास कर कृषकों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को फसल के समस्त तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण देना।

राजस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र

➤ नींबू / सिट्रस उत्कृष्टता केन्द्र – नान्ता, कोटा

➤ अनार +जैतून सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र =  बस्सी, जयपुर

➤ खजूर उत्कृष्टता केन्द्र= सगरा भोजका, जैसलमेर

➤ संतरा+ मसाला उत्कृष्टता केन्द्र, = झालावाड

➤ आम उत्कृष्टता केन्द्र, = खेमरी, धौलपुर

➤ अमरूद उत्कृष्टता केन्द्र=  देवडावास, टोंक

➤ सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, बून्दी

➤ फूल उत्कृष्टता केन्द्र, = सवाईमाधोपुर

➤ औषधि फसल उत्कृष्टता केन्द्र = मावली, उदयपुर

➤ सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, = चित्तोडगढ़

नई घोषणा बजट 2023-24

➤अंजीर उत्कृष्टता केन्द्र = सिरोही

➤पपीता उत्कृष्टता केन्द्र = दौसा

➤सीताफल+आम+ वनोपज+औषधीय पादप= उदयपुर

Leave a Comment

x