WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान मासिक करेंट अफेयर्स जुलाई 2023 I Rajasthan Monthly Current Affairs July 2023

राजस्थान मासिक करेंट अफेयर्स जुलाई 2023 I Rajasthan Monthly Current Affairs July 2023: इस पोस्ट में राजस्थान राज्य से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई 2023 से पूछे जाने वाले प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान समसामयिकी एवं समाचार को सूचीबद्ध किया गया हैं। जो RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान मासिक करेंट अफेयर्स जुलाई 2023

मद्यसंयम के लिये चलेगा गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान

  • राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में नशे एवं मादक पदार्थों के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिये राज्य सरकार स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चलाएगी।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 3 माह की कार्ययोजना के लिये 2.5 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेशभर में रेडियो, टेलीविजन, सामुदायिक रेडियो, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, एनजीओ तथा सिविल सोसायटी के माध्यम से प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता फैलाई जाएगी। साथ ही, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में भी मद्यसंयम कार्यशालाएँ आयोजित होंगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

प्रदेश में खुलेंगे 5 लोक अभियोजक कार्यालय

  • प्रदेश के जायल (नागौर), रायसिंह नगर (श्रीगंगानगर), फागी (जयपुर) एवं खेतड़ी (झुन्झुनूं) में अपर लोक अभियोजक कार्यालय तथा जोधपुर में विशिष्ट लोक अभियोजक (एनडीपीएस प्रकरण) कार्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 
  • मुख्यमंत्री श्री गहलोत के इस निर्णय से न्यायिक एवं विधिक कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। साथ ही, न्यायालयों में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी हो सकेगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन अपर लोक अभियोजक एवं विशिष्ट लोक अभियोजक कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।

जयपुर के राजपाल गिला ने आयरनमैन का खिताब जीता

  • आयरनमैन प्रतियोगिता में साइकिलिंग स्विमिंग सहित लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ की एक सीरीज शामिल है। इसे दुनिया के सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में से एक माना जाता है।
  • कजाकिस्तान में 2 जुलाई को यह प्रतियोगिता हुई। जिसमें 3.8 किमी स्विमिंग, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी रनिंग साढ़े सोलह घंटे में पूरी करनी थी। जिसको राजपाल गीला ने 15 घंटे 13 मिनट 17 सेकेंड में पूरा कर के आयरनमैन का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से कुल मिलाकर लगभग 400 प्रतिभागी थे। इससे पहले राजपाल ने 2 बार आयरनमैन 70.3 (1.9 किमी स्विमिंग, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1किमी रनिंग) वियतनाम और गोवा में पूरी कर चुके है।
  • एक आयरनमैन और 2 आयरनमैन 70.3 रेस पूरी करने वाले राजपाल गीला जयपुर के पहले ट्राइथलिट है। इस का श्रेय वो अपने कोच पंकज खालू को देते है। आगे उनका लक्ष्य इस रेस को और कम समय में खत्म करने का है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान मासिक करेंट अफेयर्स जून 2023

देश की पहली एकीकृत कमान जयपुर में, 15 अगस्त को घोषणा संभव

  • देश की पहली एकीकृत सैन्य कमान (आइटीसी) जयपुर में स्थापित करने की घोषणा 15 अगस्त को हो सकती है। आइटीसी स्थापित करने के लिए थल सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान और मध्य कमान ने इसी साल सामरिक अध्ययन करके प्रस्तुति दे दी है।
  • भारतीय वायु सेना की मध्य कमान और पूर्वी कमान ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। अब पहली आइटीसी जयपुर में बनाने की पूरी तैयारी है।
  • पश्चिमी कमान के नाम से स्थापित होने वाली इस कमान में जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 2300 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी का नियंत्रण होगा।
  • इस समय सेना की सात, वायुसेना की सात और नौसेना की तीन कमान हैं। अंडमान निकोबार में ट्राई सर्विस कमान है। परमाणु कमान को लेकर कुल 19 कमान हैं।

डूंगरपुर में दो सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण

  • डूंगरपुर के सलारेश्वर मंदिर पीठ तथा श्री गोविन्द गुरुजी की जन्मस्थली बांसिया में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 1 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • प्रस्ताव के अनुसार, डूंगरपुर के सलारेश्वर मंदिर पीठ व बांसिया (सीमलवाड़ा) के भवन निर्माण में 50-50 लाख रुपए की लागत आएगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा सलारेश्वर मंदिर पीठ व बांसिया सामुदायिक भवन के लिए 23 मई, 2023 को डूंगरपुर दौरे के दौरान घोषणा की गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका और नेशनल पैरा स्वीमर पंकज होंगे इलेक्शन आइकन

बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट और राष्ट्रीय पैरा स्वीमर पंकज कुमार को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन बनाया गया है। यह आइकन वीडियो, ऑडियो माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-द्वितीय एवं आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 से पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियों के दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन का जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग लिया जाएगा।

मोनिका जाट

  • बीकानेर की मोनिका जाट नई दिल्ली में आयोजित एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रही। वहीं मलेशिया एवं कजाकिस्तान में आयोजित एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • मोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक जीते हैं।

पैरा स्वीमर पंकज कुमार

  • बीकानेर के नेशनल पैरा स्वीमर पंकज कुमार 2016-17 से 2023 तक स्टेट चैंपियन रहे हैं। इसके अतिरिक्त अलग अलग स्तर पर 14 गोल्ड मेडल एवं नेशनल लेवल पर तीन कांस्य जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है।

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक- 2023

  • 19 जुलाई, 2023 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक-2023 ध्वनिमत से पारित किया गया।
  • राज्य में मेलों के सुरक्षित आयोजन, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।
  • इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले में सम्बन्धित सभी विभागों को शामिल करते हुए एक प्रभावी प्राधिकरण और जिला समितियों का संस्थापन और गठन किया जाएगा।
  • इनके माध्यम से मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग, परिवहन एवं ठहरने आदि की व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।
  • जिला मेला समिति मेला आयोजन के आवेदन पर सात दिवस के अंदर निर्णय करेगी। साथ ही, समिति द्वारा सुव्यवस्थित प्रबंधन होने से मेलों में हादसे घटित नहीं होंगे।

अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 79852 घर होंगे बिजली से रोशन

  • अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 7 जिलों के 79 हजार 852 घर शीघ्र ही बिजली से रोशन होंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ऐसे अविद्युतीकृत घरों में बिजली पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • यह कार्य पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्णय से सौभाग्य योजना की समाप्ति व प्रदेश में 31 मार्च, 2019 के बाद विद्युतीकरण से वंचित रहे घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। इस कार्य हेतु 282.12 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा व्यय किए जाएंगे।
  • विद्युतीकृत होने वाले घरों में बांसवाड़ा जिले के 14990, डूंगरपुर जिले के 4189, नागौर जिले के 15615, प्रतापगढ़ जिले के 890, राजसमंद जिले के 9501, सीकर जिले के 77 तथा उदयपुर जिले के 34590 घर शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

राज्यस्तरीय परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार

  • 11 जुलाई, 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्यस्तरीय परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
  • इस अवसर पर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने परिवार कल्याण से संबंधित प्रचार-प्रसार के पोस्टर-फ्लिप चार्ट सामग्री का विमोचन भी किया। 
  • इस समारोह में संस्थागत पुरस्कारों की श्रेणी में झालावाड़ ज़िला प्रथम, हनुमानगढ़ ज़िला द्वितीय, प्रतापगढ ज़िला तृतीय तथा बूंदी ज़िला चतुर्थ स्थान पर रहा।
  • पीपीआईयूसीडी निवेशन में झालावाड़ ज़िला प्रथम, सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समितियों की श्रेणी में भीलवाड़ा ज़िले की शाहपुरा पंचायत समिति प्रथम, राजसमंद पंचायत समिति द्वितीय, अजमेर ज़िले की पीसांगन पंचायत समिति तृतीय तथा कोटपूतली पंचायत समिति चतुर्थ स्थान पर रही। 
  • सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ग्राम पंचायतों में राजसंमद ज़िले की सलोदा ग्राम पंचायत प्रथम, अजमेर ज़िले की मोयणा ग्राम पंचायत द्वितीय, राजसमंद ज़िले की ग्राम पंचायत छापली तृतीय तथा भीलवाडा ज़िले की तसवारियाबासा ग्राम पंचायत चतुर्थ स्थान पर पुरस्कृत हुई।
  • सरकारी चिकित्सालयों की श्रेणी में ज़िला अस्पताल नीमकाथाना, सवाई माधोपुर ज़िले की सीएचसी बौंली और अजमेर ज़िले की सिंघावल पीएचसी सर्वश्रेष्ठ रही।

राइट-टू-हेल्थ कानून के संबंध में बनाए जा रहे नियम उपनियमों के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार विधानसभा द्वारा पारित स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम-2022 के संबंध में बनाए जा रहे नियम व उपनियमों के लिये एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया कि उक्त समिति स्वास्थ्य का अधिकार कानून से जुड़े सभी हितधारकों से गहन विचार-विमर्श करके, उनके द्वारा दिये गये उपयोगी सुझावों को शामिल करते हुए अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेजेगी।
  • उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस.के. सरीन इस समिति के अध्यक्ष होंगे। 
  • समिति में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिशन निदेशक एनएचएम, वीसी आरयूएचएस डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहटटा, वित्त एवं कानून विभाग के एक-एक प्रतिनिधि को उक्त समिति का सदस्य बनाया गया है।


जयपुर में बनेगा राजकीय अल्पसंख्यक अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय

  • 10 जुलाई, 2023 को राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थीयों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जयपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक का महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय जल्द शुरू होगा।
  • जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिये 15.15 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 
  • इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। यह राशि अल्पसंख्यक समावेशी विकास कोष से व्यय होगी। 
  • यह आवासीय विद्यालय 200 विद्यार्थी क्षमता का होगा। यहाँ 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर वे डे-स्कॉलर के रूप में अध्ययन कर सकेंगे। 
  • इस विद्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मुख्यमंत्री की यह स्वीकृति अभिभावकों और बच्चों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के बढ़ते रूझान एवं आवश्यकता की दृष्टि से दी गई है। यह अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट-सवाई माधोपुर के गजेंद्र को मिला एक लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार

  • 10 जुलाई, 2023 को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में पहले दिन सवाई माधोपुर ज़िले के गजेंद्र को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए की राशि मिली। 
  • कॉन्टेस्ट में नागौर ज़िले के महेंद्र को दूसरा स्थान मिला जिसमें उन्हें 50 हज़ार रुपए की धनराशि मिली। इसी प्रकार जालौर ज़िले के जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हज़ार रुपए की राशि प्राप्त की। साथ ही प्रदेश के 100 प्रतिभागियों ने 1000 रुपए (प्रत्येक ने) के साथ प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुँचाने के संकल्प को साकार करते हुए राज्य सरकार ने यह अभिनव प्रतियोगिता आयोजित की है। 
  • यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी। सभी इच्छुक प्रतिभागी अपने वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं।

राजस्थान में खुलेंगे 7 जनजाति आवासीय विद्यालय

  • राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्रों के शैक्षिक उत्थान के लिए 7 आवासीय विद्यालय खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
  • इस वर्ष प्रथम चरण में प्रति विद्यालय 5 करोड़ रुपए व्यय होंगे। आगामी वर्ष में द्वितीय चरण के तहत इनके निर्माण कार्य पर 71 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
  • यह आवासीय विद्यालय पाली के सुमेरपुर, सवाई माधोपुर, भेड़ोली-बौली (सवाई माधोपुर), अजमेर के केकड़ी स्थित गिरवरा, जालोर, डूंगरपुर के चिखली, टोंक के देवली स्थित श्रीपुरा में खोले जाएंगे।
  • इन सभी आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थी क्षमता 210 होगी।

चूरू एवं पाली जिले में खुलेंगे स्पोर्ट्स स्कूल

  • चूरू एवं पाली जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।
  • प्रत्येक स्कूल में 8.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे।
  • मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ी स्कूलों में कक्षा 6 से प्रवेश कर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे। वे यहां कक्षा 12वीं तक निरंतर पढ़ाई कर सकेंगे। उपयुक्त खेल वातावरण मिलने से उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

परीक्षाओं में डिजिटल मूल्यांकन लागू करने वाला बीटीयू बना राजस्थान का प्रथम तकनीकी विश्वविद्यालय

  • बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपना कर परीक्षा प्रणाली में अपेक्षित सुधारों के साथ विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास किया गया हैं।
  • डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उपयोग करके कम समय में अधिक संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा सकता है। मैन्युअल मूल्यांकन की तुलना में डिजिटल मूल्यांकन में त्रुटियों की संभावना कम होती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!