WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 जुलाई 2023

5 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

5 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेलों में राज्य स्तर पर जीतने वाली टीमों के गाँवों में कितनी राशि की लागत से खेल स्टेडियम बनाया जाएगा?

(a)  15 लाख रुपये

(b) 50 लाख रुपये

(c) 25 लाख रुपये

(d) 30 लाख रुपये

Answer: B

राज्य स्तर पर जो टीमें जीतेंगी, उनके गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से 50-50 लाख रूपये की राशि से खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। इसी प्रकार, जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर चैम्पियन बनेंगे उन्हें होमगार्ड भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी।

10 जुलाई से ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए लगभग 57 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

29 अगस्त 2022 में पाल गांव जोधपुर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई है।

ये भी जरूर पढ़ें: 4 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किस स्टेशन से किया जाएगा?

(a) अजमेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) साबरमती

Answer: B

राजस्थान की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ जोधपुर स्टेशन से 7 जुलाई 2023 को किया जाएगा। यह ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक चलेगी।
• राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन 12 अप्रैल 2023 को अजमेर से नई दिल्ली तक चलाई गई थी।

भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी चलाई गई है।

Q3. राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन में राजस्थान के कितने जिलों को शामिल किया गया है?

(a) आठ

(b) नौ

(c) सात

(d) छह

Answer: A

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का लक्ष्य 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करना है। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा राष्ट्रीय बजट 2023-24 में की गई है। इसी मिशन के तहत राष्ट्रीय सिकल पोर्टल भी लॉन्च किया है।

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के लिए राजस्थान के आठ जिलों का चयन किया गया है। इसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, चितौड़गढ और पाली को चयनित किया गया है। राजस्थान मे आगामी 3 वर्षों मे 38.89 लाख स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है।

Q4. मानसिक रोगियों की देखभाल हेतु राज्य में पहली बार किस संस्था का गठन किया जाएगा?

(a) मानसिक स्वास्थ्य बोर्ड

(b) राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण

(c) मानसिक स्वास्थ्य विभाग

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसिक रोगियों की देखभाल के लिये मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम-2017 एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण नियम-2018 के अंतर्गत राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है।

• मानसिक रोगी की देखभाल हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
• वर्ष 1987 में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत वर्ष में 1996 जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया गया।
• वर्ष 2017 में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम पारित किया गया।

Q5. हाल ही में राज्य में देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कौन-सी पहल की गई है?

(a) राजस्थान ई-टूरिस्ट पास

(b) राजस्थान ऑनलाइन पास

(c) राजस्थान स्मार्ट टूरिस्ट पास

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा मोहम्मद यूनूस समिति की सिफारिश पर 4 मार्च 1989 को दिया गया। अप्रैल 2022 में पर्यटन के विकास हेतु राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लाई गई थी। 

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख RTDC होटल

Q6. हिमाचल प्रदेश की ‘कनामो चोट’ फतह करने वाले दुनिया के सबसे तेज पर्वतारोही कौन बने है?

(a) निवेदिता चौधरी

(b) आशा झाझड़िया

(c) ललित सैनी

(d) पार्थ सोमानी

Answer: D

नीमकाथाना के ललित सैनी ने लद्दाख के द्रास क्षेत्र स्थित 17907 फीट ऊंची मेचोई पीक पर तिरंगा फहराया है। 

आशा झांझरिया (झुंझुनूं) राजस्थान की पहली महिला जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया था।

निवेदिता चौधरी पहली महिला एयरफोर्स अधिकारी जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया।

Q7. राज्य की स्कूलों में बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा हेतु किस कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा?

(a) मेरा विद्यालय मेरा अभिमान

(b) स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम

(c) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम

(d) कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

Answer: C

राज्य की सरकारी विद्यालयों में बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्रुति भारद्वाज ने स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला फिजिकल टीचर्स (पीटीआई) के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया।

• कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम - वर्ष 2022 में शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया कार्यक्रम।
• स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम- आंगनवाड़ी केंद्र को स्कूल में समायोजन करने हेतु चलाया गया कार्यक्रम।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!