WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Sahitya Academy I राजस्थान साहित्य अकादमी

Rajasthan Sahitya Academy I राजस्थान साहित्य अकादमी: राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1958 ई. को राज्य सरकार द्वारा एक शासकीय इकाई के रूप में की गई और 8 नवम्बर, 1962 को इसे स्वायत्तता प्रदान की गई, तदुपरान्त यह संस्थान अपने संविधान के अनुसार राजस्थान में साहित्य की प्रोन्नति तथा साहित्यिक संचेतना के प्रचार-प्रसार के लिए सतत् सक्रिय है।

राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर)-https://myrpsc.in

  • राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना: 28 जनवरी, 1958 ई.
  • अध्यक्ष- श्री दुलाराम सहारण

राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना साहित्य जगत् हेतु एक सुखद और महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही राजस्थान के सांस्कृतिक और साहित्यिक पुनर्निर्माण एवं विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

राजस्थान साहित्य अकादमी के उद्देश्य एवं कृत्य

  • राजस्थान में हिन्दी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए प्रयत्न करना।
  • राजस्थान के हिन्दी भाषा के साहित्यकारों और विद्वानों में पारस्परिक सहयोग की अभिवृद्धि के लिए प्रयत्न करना।
  • साहित्यिक सम्मेलन, विचार-संगोष्ठियों, परिसंवादों, सृजनतीर्थ, रचना पाठ, लेखक शिविर, प्रदर्शनियां, अन्तर्प्रादेशिक साहित्यकार बंधुत्व यात्राएं, भाषणमाला, कवि सम्मेलन एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार की अन्य योजनाओं आदि की व्यवस्था करना तथा तद्निमित्त आर्थिक सहयोग देना।
  • संस्थाओं और व्यक्तियों को हिन्दी साहित्य से संबंधित उच्चस्तरीय ग्रन्थों, पत्र-पत्रिकाओं, कोश, विश्वकोष, आधारभूत शब्दावली, ग्रन्थ निर्देशिका, सर्वेक्षण व सूचीकरण आदि के सृजन व प्रकाशन में सहायता देना और स्वयं भी इनके प्रकाशन की व्यवस्था करना।
  • भारतीय भाषाओं में एवं विश्वभाषाओं में उत्कृष्ट साहित्य का अनुवाद करना तथा ऐसे अनुवाद कार्य को प्रोत्साहित करना या सहयोग देना।

मधुमती पत्रिका –  राजस्थान साहित्य अकादमी की मधुमती मासिक पत्रिका हिन्दी-साहित्य की चर्चित और उल्लेखनीय पत्रिका है।

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार

क्र. सं.पुरस्कार का नामपुरस्कृत राशि
1मीरा पुरस्कार75 हजार रुपए
2सुधींद्र पुरस्कार31 हजार रुपए
3रांगेय राघव पुरस्कार31 हजार रुपए
4देवीलाल सामर पुरस्कार31 हजार रुपए
5देवराज उपाध्याय पुरस्कार31 हजार रुपए
6कन्हैयालाल सहल पुरस्कार31 हजार रुपए
7शंभू दयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार31 हजार रुपए
8  सुमनेश जोशी पुरस्कार21 हजार रुपए

मीरा पुरस्कार: राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार मीरा पुरस्कार है। जिसके तहत पचहत्तर हजार रुपए की राशि दी जाती है।

FAQs

राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना कब हुई थी?

  • राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1958 ई. को राज्य सरकार द्वारा एक शासकीय इकाई के रूप में की गई थी ।

राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

  • राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार मीरा पुरस्कार है। जिसके तहत पचहत्तर हजार रुपए की राशि दी जाती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!