अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा-2022 में दस्तावेज सत्यापन 5 से 17 जुलाई तक

अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा-2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित तथा सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 5 से 17 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक मुख्यालय) द्वारा किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आईडी से स्टाफ सलेक्शन मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन तथा पात्रता की जांच उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरे गए गृह जिले या नजदीकी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) मुख्यालय में होंगे।

प्रारंभिक शिक्षा के गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों में सामान्य तथा विशेष शिक्षा के कुल 21 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है।

17 जुलाई तक इस प्रक्रिया के बाद चयन बोर्ड, उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को बीकानेर शिक्षा विभाग भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

Leave a Comment

x