WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 जुलाई 2023

2 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

2 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य सरकार द्वारा किस पर्यटन स्थल को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) मंडोर, जोधपुर

(b) आमेर, जयपुर

(c) सिटी पैलेस, उदयपुर

 (d) भिवाड़ी, अलवर

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की विरासत नगरी आमेर को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही इसके लिए कुल 14.56 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

बजट 2021-22 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा गया था कि सीकर चूरू व झुंझुनूं को जोड़कर शेखावाटी सर्किट का निर्माण किया जाएगा। 

• ढोला मारु कॉपलेक्स: इसका निर्माण जैसलमेर में किया जाएगा। 
• गौडवाड़ सर्किट:  इस सर्किट को पाली जालौर , सिरोही और बाड़मेर को जोड़कर बनाया गया है। 
• वागड़ सर्किट:  वागड़ सर्किट का निर्माण बांसवाड़ा व डूंगरपुर को जोड़कर किया जाएगा। 
• इंटरनेशनल कैंप सिटी:  बजट वर्ष 2023-24 के अनुसार पुष्कर को कैंप सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

गोविंद देव जी मंदिर: बजट वर्ष 2023-24 के अनुसार उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा गोविंद देव जी मंदिर

ये भी जरूर पढ़ें: 30 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. मुख्यमंत्री ने राज्य में कितने उद्यानिकी परीक्षण केन्द्र स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है?

(a) 4

(b) 6

(c) 3

 (d) 5

Answer: A

मुख्यमंत्री ने राज्य में 4 (बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर) में उद्यानिकी परीक्षण केन्द्र स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है।

Q3. राजस्थान सरकार किस जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा का निर्माण करेगी?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) चित्तौड़गढ़

 (d) बीकानेर

Answer: C

चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए चार करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

चित्तौड़गढ़ का शुभंकर: चौसिंगा 

Q4. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्य कला मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) एच. सी. एम. रिपा, जयपुर

(b) मातृकुंडिया, चित्तौड़गढ़      

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

 (d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: C

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में दिव्य कला मेले का आयोजन किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 29 जून, 2023 को दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया।

Q5. राज्य के किस अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट, ट्रांसफ्यूजन एवं आधुनिक बर्न यूनिट की स्थापना की जाएगी?

(a) उम्मेद अस्पताल, जोधपुर

(b) मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, जोधपुर

(c) सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर

 (d) महात्मा गाँधी चिकित्सालय, जोधपुर

Answer: D

महात्मा गांधी चिकित्सालय, जोधपुर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं आधुनिक बर्न यूनिट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28.12 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Q6. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को किस देश के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) जापान

(b) अमेरिका

(c) आयरलैण्ड

 (d) स्कॉटलैंड

Answer: C

आयरलैण्ड के टिपरेरी में आयोजित एक समारोह में टिपरेरी कन्ट्री काउन्सिल के चेयरमैन क्लिट डेकलन बर्गीज ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड से सम्मानित किया।

वर्तमान विधानसभा (15वी) अध्यक्ष: डॉ. सी.पी. जोशी

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!