30 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023
30 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) मधु कांकरिया
(b) डॉ. मीरा श्रीवास्तव
(c) डॉ. कीर्ति भारती
(d) नंदिनी गुप्ता
Answer: B
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने बीकानेर की बेटी डॉ. मीरा सम्मान-2023 से श्रीवास्तव को महादेवी वर्मा स्मृति नवाज़ा है। डॉ. मीरा श्रीवास्तव बीकानेर के डूंगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्ष रही है और प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर से सेवानिवृत हुई हैं।
ये भी जरूर पढ़ें: 29 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. राजस्थान के किन जिलों में मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र खोले जाएंगे?
(a) जयपुर, जोधपुर, कोटा
(b) जयपुर, जोधपुर, भरतपुर
(c) बीकानेर, अजमेर, नागौर
(d) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर
Answer: A
मुख्यमंत्री ने साइकोलॉजिकल काउंसलिंग जयपुर, जोधपुर एवं कोटा मेडिकल कॉलेजों में सेंटर स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, यह सेंटर चिकित्सा महाविद्यालय अथवा चिकित्सालय में उपलब्ध स्थान पर संचालित किए जाएंगे। इससे लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श मिल सकेगा।
Q3. राजस्थान में किस अकादमी द्वारा ‘सतरंगा बचपन’ पत्रिका का लोकार्पण किया गया?
(a) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(b) संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
(c) ब्रजभाषा अकादमी, जयपुर
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर
Answer: D
27 जून, 2023 को पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की पत्रिका ‘सतरंगा बचपन‘ का लोकार्पण हुआ। सतरंगा बचपन में 19 कहानियां व 8 बाल साहित्य विमर्श है, इसका संपादन सत्यदेव संवितेन्द्र ने किया है।
Q4. मोटे अनाज ( मिलेट्स) के महत्व को प्रोत्साहन देने वाला ‘श्री अन्न श्री चरणों में’ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर किसे बनाया गया है?
(a) मीरा
(b) दीपिका मिश्रा
(c) कीर्ति भारती
(d) करिश्मा हाड़ा
Answer: A
मोटे अनाज (मिलेट्स) के महत्त्व को प्रोत्साहन देने वाला ‘श्री अन्न श्री चरणों में’ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर बीकानेर देशनोक की मीरा को बनाया गया है। वर्ष 2023 को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मना रही है।
ये भी जरूर पढ़ें: Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023
Q5. नैरोगेज पर प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी?
(a) कामलीघाट से फुलाद
(b) मारवाड़ से मावली
(c) नाथद्वारा से गोगुंदा
(d) बिजोलिया से भैंसरोडगढ़
Answer: A
नेरोगेज पर दौड़ने वाली यह अपनी तरह की प्रदेश की पहली तथा देश की संभवत: 7वीं ट्रेन होगी। इस ट्रेन से उदयपुर व राजसमंद में पर्यटन में इजाफा होगा। ट्रेन 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी और अधिकतम रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन का संचालन अजमेर रेल मंडल करेगा। यह ट्रेन गोटन घाट, फुलाद, कामलीघाट पर रुकेगी।
Q6. प्रदेश में किस पदक से सम्मानित सैनिकों को राजस्थान शौर्य पुरस्कार के तहत सुविधाओ का लाभ दिया जाएगा?
(a) वीर चक्र
(b) पुलिस मेडल
(c) शौर्य चक्र
(d) तटरक्षक मेडल
Answer: D
प्रदेश में अब तटरक्षक मेडल से अलंकृत सैनिकों को भी राजस्थान शौर्य पुरस्कार (नकद पुरस्कार और भूमि अनुदान) नियम 1966 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं का लाभ मिलेगा।