29 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जून 2023

29 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

29 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ   

Q1. राजस्थान में कितनी नई पुलिस रेंज बनाई जानी प्रस्तावित है?

(a) 2

(b) 5

(c) 3

(d) 4

Answer: C

राजस्थान में 3 नई (सीकर, पाली एवं बांसवाड़ा) पुलिस रेंज बनाई जानी प्रस्तावित है।

भिवाड़ी अलवर में नई आई जी रेंज खोली जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 28 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 लाख स्कूली बच्चों का भविष्य संवारने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?

(a) स्माइल प्रोग्राम

(b) डायल फ्यूचर

(c) स्मार्ट शाला

(d) मेरा विद्यालय मेरा अभिमान

Answer: B

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 जून को डायल फ्यूचर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूलों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में विषय चयन का मार्गदर्शन देने के लिए ‘कॅरिअर काउंसलिंग’ की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए डायल फ्यूचर (भविष्य की राह) इनिसिएटिव के तहत 28 जून से 5 जुलाई तक सभी जिलों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परामर्श कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है।

स्माइल प्रोग्राम: स्माइल प्रोग्राम के जरिए ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध करवाई। यह शिक्षा ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों के लिए है।

मेरा विद्यालय मेरा अभिमान: जिला प्रशासन जालौर द्वारा चलाया गया अभियान

Q3. 1 जुलाई, 2023 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा?

(a) अभियान सेहत

(b) डायल फ्यूचर

(c) मेरी लाइफ, मेरा स्वस्थ शहर

(d) हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी

Answer: D

राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत एन टी लार्वा एक्टीविटी की जा रही है। जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस जैसे रोगों से निजात पा सके और कस्बा रोग मुक्त हो सके।

राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को एंटी डेंगू के रूप में मनाया जाएगा।

• अभियान सेहत:अलवर जिला प्रशासन द्वारा संचालित कार्यक्रम

• मेरी लाइफ, मेरा स्वस्थ शहर: जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित कार्यक्रम

Q4. न्यूयॉर्क में जयपुर के किस अभिनेता की शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट गेस्प’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?

(a) इला अरुण

(b) अनिल मारवाड़ी

(c) राज जांगिड़

(d) शैलेश लोढ़ा

Answer: B

न्यूयॉर्क में आयोजित हुये एस.डबल्यू. आई. एफ.एफ में जयपुर के जानेमाने थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी की शॉर्ट फिल्म लास्ट गेस्प को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। शॉर्ट फिल्म लास्ट गेस्प तंबाकु निषेध पर बनी है। शॉर्ट फिल्म लास्ट गेस्प के निर्माता मोहित रावत है।

इला अरुण को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है

ये भी जरूर पढ़ें: Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023

Q5. राजस्थान की किस अंतर्राष्ट्रीय ओपन वॉटर स्विमर ने इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन को 8.3 कि.मी. बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान रचा है?

(a) झरना कुमावत

(b) युग चेलानी

(c) भक्ति शर्मा

(d) फिरदोस कायमखानी

Answer: A

झीलों की नगरी उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय ओपन वाटर स्विमर झरना कुमावत ने यूनाइटेड किंगडम के उत्तरी इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन में 3 घंटे 15 मिनट एन्ड टू एन्ड स्विमिंग कर 8.3 किलोमीटर का सफर बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान बनाया।

Q6. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कौन-सा अभियान चलाया है?

(a) मिशन बुनियाद

(b) ऑपरेशन वज्र प्रहार

(c) एक अपराधी एक पुलिसकर्मी

(d) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

Answer: B

राजस्थान में हिस्ट्र्रीशीटर माफियाओं और आदतन अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय प्रदेश भर में ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया है।

मिशन बुनियाद डिजिटल लर्निंग का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी के समझने की क्षमता के आधार पर उसे व्यक्तिगत पढ़ने की सामग्री, सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बच्चे स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।

• एक अपराधी एक पुलिसकर्मी: कोटा पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान
• ऑपरेशन क्लीन स्वीप:  राजस्थान पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाया गया अभियान

Q7. भारतीय तैराकी टीम में चयनित फिरदौस कायमखानी का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(a) जालौर

(b) अलवर

(c) भीलवाड़ा

(d) उदयपुर

Answer: C

राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा (शाहपुरा) जिले की जलपरी फिरदोस कायमखानी भारतीय टीम में चयन हुआ है वे अब 28 जुलाई 2023 से 8 अगस्त 2023 ट्रक चीन के चोंगड शहर मैं आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी गेम्स मैं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Comment

x