23 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 जून 2023

23 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

23 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य में नया लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व कहाँ विकसित किया जाएगा?

(a) रोटू, नागौर

(b) गोडवाड़ देसुरी, पाली

(c) सुंधा माता, जालोर

(d) रणखार, जालोर

Answer: B

गोडवाड़ देसुरी, पाली में 2 करोड़ रुपए की लागत से लेपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व विकसित किया जाएगा।

राजस्थान में लेपर्ड रिजर्वआमागढ़ लेपर्ड रिजर्व- जयपुर
• बाँरा- शेरगढ़ अभयारण्य 
• चित्तौड़गढ़- बस्सी अभयारण्य
• कुंभलगढ़- कुंभलगढ़ अभयारण्य
• रावली- रावली टॉडगढ़ अभयारण्य

ये भी जरूर पढ़ें: 22 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) नागौर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) उदयपुर

Answer: D

किसान मेलों की श्रृंखला में उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 26 व 27 जून को उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जाएगा।

फ्लोटिंग सोलर प्लांट- उदयपुर में राजस्थान का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा

Q3. ’टोबेको फ्री यूथ’ डिजिटल जागरूकता अभियान-2023 की शुरुआत किस जिले द्वारा की गई है?

(a) दोसा

(b) जयपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) जोधपुर

Answer: A

’टोबेको फ्री यूथ’ डिजिटल जागरूकता अभियान-2023 की शुरुआत दोसा जिले द्वारा की गई है। टोबेको फ्री यूथ अभियान 2023 के तहत पेंटिंग बनाने औ नारा लिखने वालों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

दोसा महत्वपूर्ण बिन्दु
• दोसा का शुभंकर- खरगोश
• आकृति- धनुषाकार
• Msme पार्क, देव गिरी कि पहाडियां, चाँद बावड़ी

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के जिलों की आकृति

Q4. नवनिर्मित संसद भवन के सेंट्रल फोयर कक्ष में तांबे से उकेरी गई ‘समुद्र मंथन’ की कलाकृति के वास्तुकार कौन हैं?

(a) विमल पटेल

(b) अनूप भरतरिया

(c) नरेश कुमावत

(d) लक्ष्मण व्यास

Answer: C

नरेश कुमावत ने बताया कि  वह 75×9 फीट की 'समुद्र मंथन' वाली मूर्तिकला के निर्माण का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि संसद मंथन का मंदिर है। ऐसे में उन्होंने 'समुद्र मंथन' और 'अमृत काल' से निकलने वाले 'अमृत' के बीच एक समानता भी खींची।

• अशोक स्तंभ के वास्तुकार - लक्ष्मण व्यास 
• विश्वास स्वरूपम - नाथद्वारा में स्थित भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा (369 फीट) जिसके वास्तुकार भी नरेश कुमावत हैं। 
• पत्रिका गेट व चंबल रिवर फ्रंट के वास्तुकार - अनूप भरतरिया 

नरेश कुमावत

  • नरेश कुमावत मूल रूप से राजस्थान के पिलानी के रहने वाले हैं।  नरेश कुमार कुमावत फ़िलहाल हरियाणा गुरुग्राम में रहते हैं। उनके पिता और दादा भी मूर्तिकार थे।
  • नरेश कुमावत इससे पहले नेपाल स्थित कैलाशनाथ महादेव की प्रतिमा बना चुके हैं। दिल्ली के महिपालपुर में स्थित शिव मूर्ति भी उन्होंने ही बनाई है।

Q5. टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत राज्य के कितने जिलों की 29 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं?

(a) 10

(b) 7

(c) 15

(d) 9

Answer: B

15 अगस्त 2022 से 24 अप्रैल 2023 तक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए चलाये गये 'टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान' के परिणाम स्वरूप राज्य के 7 जिलों की 29 ग्राम पंचायतों को चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

टीबी रोकथाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला जिला- सीकर 

राजस्थान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम - इस कार्यक्रम के तहत उन्मूलन लक्ष्य 2025 रखा गया है जिसके तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया गया था

निक्षय संबल योजना - 16 मई, 2022 को राज्य के टीबी रोगियों को संबल एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा जन-सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘राजस्थान निक्षय संबल योजना’ का शुभारंभ किया गया।

Q6. राज्य सरकार 50 हजार महात्मा गाँधी सेवा प्रेरकों को हर माह कितने रुपये का मानदेय देगी?

(a) 4500 रुपए

(b) 5500 रुपए

(c) 7500 रुपए

(d) 6500 रुपए

Answer: A

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति व सद्भाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए गहलाेत सरकार प्रदेश में 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरकाें की नियुक्ति करेगी। प्रेरकों को प्रतिमाह 4500 रुपए मानदेय दिया जाएगा। 

नियुक्ति ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर होगी। महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु 12वीं पास होना आवश्यक है।

Leave a Comment

x