20 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 जून 2023

20 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

20 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) JKL, जयपुर

(b) MLSU, उदयपुर

(c) JECC, जयपुर

(d) JNVU, जोधपुर

Answer: C

16 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में तीन दिवसीय (16-18 जून) राजस्थान किसान महोत्सव का जयपुर एग्जिबिशन कॉन्क्लेव सेंटर , जयपुर में शुभारंभ किया। जहां 10 प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया है।

राजस्थान किसान महोत्सव में स्मार्ट फार्म नामक एक विशेष पैवेलियन बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर करीब 41 हजार 900 पशुपालकों के खाते में लम्पी रोग से मारे गए दुधारू पशुओं के लिए 175 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि हस्तांतरित की।

ये भी जरूर पढ़ें: 18 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य के सभी टाइगर रिज़र्व को सप्ताह के किस दिन पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा?

(a) मंगलवार

(b) बुधवार

(c) रविवार

(d) शुक्रवार

Answer: B

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( एनटीसीए ) के आदेश के बाद , राजस्थान में बाघ अभयारण्य 1 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। राजस्थान में सभी चार बाघ अभयारण्य 1 जुलाई 2023 से प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे। इसलिए राज्य के रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सरिस्का टाइगर रिजर्व , मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व सप्ताह के इस दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।

Q3. 15 से 17 जून, 2023 तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) दिल्ली

(b) राजस्थान

(c) मुंबई

(d) गुजरात

Answer: C

विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा समर्थित एनएलसी भारत 15-17 जून तक मुंबई में आयोजित किया गया। एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेंस, अतुल्य भारत निर्माण फाउंडेशन और भारतीय छात्र संसद संयुक्त रूप से सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।

वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जिन्होंने हाल ही में मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में राजस्थान के 113 विधायकों का प्रतिनिधित्व किया था

Q4. सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने राज्य के किस जैविक उद्यान के सर्वागीण विकास हेतु अमेरिका के ‘द लिविंग डेजर्ट’ चिड़ियाघर के साथ समझौता किया है?

(a) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा

(b) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(c) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

(d) माचिया जैविक उद्यान, जोधपुर

Answer: D

सेंट्रल जू अथॉरिटी: चिड़ियाघर के विकास के लिए बनाई गई अथॉरिटी, जिसके द्वारा हाल ही में भारत के 15 चिड़िया घरों का चयन किया गया है जिनका विकास अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू की तरह किया जाएगा।

राजस्थान का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर – सज्जनगढ़ जैविक उद्यान

भालू रेस्क्यू सेंटर: नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

Q5. इंदौर नगर निगम की तर्ज पर राज्य का कौन-सा नगर निगम ग्रीन बॉन्ड जारी करेगा?

(a) जोधपुर नगर निगम दक्षिणी

(b) अजमेर नगर निगम

(c) जयपुर ग्रेटर नगर निगम

(d) जयपुर नगर निगम विरासत

Answer: C

इंदौर नगर निगम की तर्ज पर अब जयपुर ग्रेटर नगर निगम भी ग्रीन बॉन्ड लेकर आ रहा है। इसके तहत देहलावास एसटीपी पर शहरवासी निवेश कर सकेंगे। ग्रीन बॉन्ड के मामले में इंदौर के बाद जयपुर दूसरा और एसटीपी मामले में देश में पहला शहर होगा। 

देहलावास में तीन एसटीपी पर 272 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज को ट्रीट करने के बाद री-यूज, बॉयो गैस और सोलर प्लांट के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जाएगा।

Q6. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मोहित रैना

(b) नितिन अग्रवाल

(c) पंकज सिंह

(d) राजीव कुमार

Answer: B

केरल आईपीएस कैडर के अधिकारी नितिन अग्रवाल को हाल ही में सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

•	सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को की गई है
•	जोधपुर – जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल का फ्रंटियर स्थित है
•	ऑपरेशन सर्द हवा – प्रत्येक वर्ष जनवरी में बीएसएफ द्वारा चलाया जाने वाला ऑपरेशन
•	प्रोजेक्ट बोल्ड – बीएसएफ एवं काजरी द्वारा तनोट में चलाया गया प्रोजेक्ट।

Leave a Comment

x