WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित प्रश्न I Rajasthan Census 2011 Question

राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित प्रश्न I Rajasthan Census 2011 Question: राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान जनगणना 2011 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित प्रश्न I Rajasthan Census 2011 Question-https://myrpsc.in

राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित प्रश्न

Q1. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं?

1. 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।

2. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।

3. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

4. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

 (a) केवल 1 सही है।

(b) 1 तथा 2 सही है।

(c) 1, 2 तथा 3 सही हैं।

(d) 1, 2, 3 तथा 4 सहीं हैं।

Answer: C

जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात 943 है। जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात (प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) –928 है।

Q2. 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान का ग्रामीण लिंगानुपात कितना है?

(a) 927

(b) 914

 (c) 933

 (d) 953

 Answer: C

2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान का ग्रामीण लिंगानुपात 933 है। जबकि राजस्थान का शहरी लिंगानुपात 914 है।

Q3. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर थी-

(a) 76.5 प्रतिशत

(b) 57.1 प्रतिशत

(c) 66.1 प्रतिशत

(d) 60.0 प्रतिशत

Answer: C

2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत (शहरी 79.7 व ग्रामीण 61.4 प्रतिशत) थी।

Q4. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों के समूह में सही जनसंख्या घनत्व का अवरोही क्रम कौन सा है-

(a) दौसा, भरतपुर, उदयपुर, कोटा

(b) भरतपुर, कोटा, दौसा, उदयपुर

 (c) कोटा, भरतपुर, उदयपुर, दौसा

 (d) भरतपुर, दौसा, कोटा, उदयपुर

Answer: D

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

  • भरतपुर: 503 (प्रति वर्ग कि.मी.)
  • दौसा: 476 (प्रति वर्ग कि.मी.)
  • कोटा: 374 (प्रति वर्ग कि.मी.)
  • उदयपुर: 262

Q5. जनगणना 2011 के अनुसार क्रमशः भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?

(a) 24.87 प्रतिशत एवं 31.15 प्रतिशत

(b) 34.15 प्रतिशत एवं 24.87 प्रतिशत

 (c) 21.87 प्रतिशत एवं 34.15 प्रतिशत

 (d) 31.15 प्रतिशत एवं 24.87 प्रतिशत

Answer: D

Q6. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है?

(a) सीकर और धौलपुर

(b) झुन्झुनु और चूरू

(c) बीकानेर और नागौर

(d) गंगानगर और हनुमानगढ़

Answer: C

Q7.  (0-6 वर्ष) की सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है-

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

 (c) उदयपुर

 (d) अलवर

Answer: B

Q8. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात है

(a) 928

(b) 886

 (c) 888

 (d) 901

Answer: C

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का बाल लिंगानुपात 888 है और 2001 की जनगणना में यह 946 था।

Q9. राजस्थान का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला है-

(a) भरतपुर

(b) जयपुर

 (c) अलवर

 (d) दौसा

राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला जयपुर (595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) है।

Q10. राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति जनसंख्या का प्रतिशत (%) है-

(a) 17.6%

(b) 19.7%

 (c) 17.5%

 (d) 17.8%

Answer: D

राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या – 12,221,593 (कुल जनसंख्या का 17.8 प्रतिशत)

  • ग्रामीण – 9,536,963 (18.5 प्रतिशत)
  • शहरी – 2,684,630(15.7 प्रतिशत)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!