18 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 जून 2023

18 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

18 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मुख्यमंत्री ने कहाँ अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर

(c) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर

Answer: D

पुलिसकर्मियों में फायरिंग क्षमता वृद्धि के लिए जयपुर की राजस्थान पुलिस अकादमी में अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज बनेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्थापना के लिए 14 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

ये भी जरूर पढ़ें: 17 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. मुख्यमंत्री ने ‘महारानी अवन्ती बाई लोधी विकास बोर्ड’  बनाने की घोषणा की है, इनका संबंध किस जिले से है?

(a) डूंगरपुर

(b) भरतपुर

(c) धौलपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: C

महारानी अवंतीबाई का संबंध धौलपुर जिले से है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा कि राज्य में जल्द ही महारानी अवन्ती बाई लोधी विकास बोर्ड बनाया जाएगा। इससे लोधी, लोधा, निषाद, कश्यप, केवट तथा सिद्ध समाज के लिए प्रभावी रूप से योजनाएं बन सकेंगी तथा विकास होगा। 

राज्य सरकार को भी बोर्ड के माध्यम से समाज की समस्याओं का हल करने में आसानी होगी। वीरांगना अवन्ती बाई लोधी का 1857 की क्रान्ति में विशेष योगदान रहा था।

Q3. मुख्यमंत्री ने किस स्तर पर ‘रोड सेफ्टी टास्क फॉर्स’ गठित करने की मंजूरी दी है?

(a) जिला स्तर पर

(b) संभाग स्तर पर

(c) तहसील स्तर पर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए ज़िला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स के गठन को मंजूरी दी है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ज़िला सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग होगा।

ये भी जरूर पढ़ें: डॉ. कमला सोहोनी की 112वीं जयंती पर गूगल डूडल

Q4. राजस्थान के किस जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने ‘ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023’ का उद्घाटन किया है?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) राजसमन्द

Answer: D

राजसमंद स्थित मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के सभागार में ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम 2023 का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय पत्थर प्रौद्योगिकी सम्मेलन के 9वें संस्करण ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम 2023 का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी द्वारा किया गया ।

Q5. मुख्यमंत्री ने चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 5.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्र्र्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, यह किस जिले में है

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: B

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 5.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्र्र्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

चौप गांव जयपुर में विश्व का तीसरा भारत का दूसरा एवं राजस्थान का पहला सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम स्थित है 
बरकतुल्ला स्टेडियम - जोधपुर में स्थित स्टेडियम जहां हाल ही में रणजी मैच का आयोजन किया गया था। 

पूनम स्टेडियम - जैसलमेर में स्थित इस स्टेडियम में बीएसएफ द्वारा 57 वा स्थापना दिवस मनाया गया था।

Q6. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?

(a) सितंबर, 2011

(b) अगस्त, 2010

(c) मार्च, 2011

(d) फरवरी, 2010

Answer: D

राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2010 में अपनी पहली राज्य वन नीति घोषित की गई है ।

Leave a Comment

x