चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 5.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी: 17 जून, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 5.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं खेलों के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।
- चौगान स्टेडियम भारत में राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में एक स्टेडियम है। एलीफेंट पोलो मैच यहां खेले जाते हैं।
- प्रस्ताव के अनुसार जयपुर के चौगान स्टेडियम में 5.50 करोड़ रूपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य करवाए जाएंगे। यह राशि राज्य सरकार की राज्यनिधि योजना में उपलब्ध प्रावधान में से वहन की जाएगी।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में चौगान स्टेडियम, जयपुर का जीर्णोद्धार करवाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है।