WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) क्या है?

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) क्या है?: विश्व आर्थिक मंच स्विट्ज़रलैंड की  एक  गैर-लाभकारी (Non -Profit Organization) एवं  गैर -सरकारी  अंतर्राष्ट्रीय संस्था  है जिसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 में एक जर्मन इंजिनियर व अर्थशास्त्री  क्लॉस मार्टिन  श्वाब ने की थी।

  • स्थापना: 24 जनवरी 1971
  • विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है।

WEF को ज्यादातर जनवरी के अंत में स्विट्जरलैंड के पूर्वी आल्प्स क्षेत्र में एक पहाड़ी रिसॉर्ट दावोस में अपनी वार्षिक बैठक के लिए जाना जाता है।

मिशन: फोरम वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजेंडा को आकार देने के लिये राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र के अग्रणी नेतृत्व को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है।

विश्व आर्थिक मंच का इतिहास

  • WEF की स्थापना 1971 में जिनेवा विश्वविद्यालय में व्यवसाय के प्रोफेसर क्लॉस श्वाब ने की थी ।  सबसे पहले यूरोपीय प्रबंधन मंच का नाम दिया गया, इसने 1987 में अपना नाम बदलकर विश्व आर्थिक मंच कर लिया और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए अपनी दृष्टि को व्यापक बनाने की मांग की।

विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट

  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक
  • वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता रिपोर्ट
  • वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट
  • वैश्विक यात्रा और पर्यटन रिपोर्ट
  • वैश्विक जोखिम रिपोर्ट
  • वैश्विक आईटी रिपोर्ट: WEF द्वारा  INSEAD और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाता है।

विश्व आर्थिक मंच के दावोस शिखर सम्मेलन 2023 की थीम

इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम ‘सतत विकास एवं साझा समृद्धि के लिए सहयोग’ (कोऑपरेशन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ एंड शेयर्ड प्रोस्पेरिटी) है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!