23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून से राजस्थान में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों में 53 लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रमुख बिंदु
- ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा।
- ग्रामीण ओलंपिक कबड्डी में सर्वाधिक 12 लाख 48 हजार 622 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए सर्वाधिक 2 लाख 72 हजार 802 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
- 15 जून (गुरुवार) शाम तक ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 9 लाख 72 हजार 992 पुरुष एवं 2 लाख 75 हजार 554 महिलाएं हैं।
- टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए कुल 8 लाख 1 हजार 82 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 7 लाख 26 हजार 570 पुरुष एवं 74 हजार 485 महिलाएं हैं।
- रस्साकशी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल में भी लाखों रजिस्ट्रेशन हुए हैं। शहरी ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए से 2 लाख 50 हजार 345 पुरुष एवं 22 हजार 447 महिलाएं हैं।
इन खेलों का होगा आयोजन
- ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबॉल (पुरूष वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल होंगे।
- शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।