16 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 जून 2023

16 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

16 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं स्ट्रीटवेंडर्स को किस योजना के तहत आर्थिक राहत पहुँचाने का बड़ा निर्णय लिया है?

(a) मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी योजना

(b) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

(c) चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना

(d) मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

Answer: C

मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना-2023' के तहत अब पंजीकृत श्रमिक व चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स और उनके परिवार के 25 से 60 वर्ष के सदस्य (पंजीकृत सक्रिय श्रमिक) को अस्पताल में भर्ती के दौरान अधिकतम 7 दिन की आर्थिक सहायता मिलेगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 15 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य सरकार द्वारा साहित्यकारों को ‘राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि के 4 पुरस्कार दिये जाएँगे?

(a) 7 लाख रुपए

(b) 11 लाख रुपए

(c) 3 लाख रुपए

(d) 5 लाख रुपए

Answer: B

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार में 11-11 लाख रुपए नकद राशि, प्रशस्ति–पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किये जा सकेंगे।

Q3. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रति दिवस मजदूरी बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

(a) 255

(b) 240

(c) 233

(d) 250

Answer: A

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 240 रूपए प्रति दिवस से बढ़ाकर 255 रूपए प्रति दिवस की गई है।

Q4. लोक कलाओं से जुड़ी विभिन्न जातियों एवं वर्गों के उत्थान के लिए राज्य में किस बोर्ड का गठन किया जाएगा?

(a) थार क्षेत्र विकास बोर्ड

(b) गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड

(c) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड

(d) लोक कला विकास बोर्ड

Answer: D

राज्य की लोक कला से जुड़ी विभिन्न जातियों और वर्गों के उत्थान के लिए लोक कला विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा 7 गैर सरकारी सदस्य होंगे।

Q5. हाल ही में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निरोगी राजस्थान अभियान रैंकिंग में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

हाल ही में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निरोगी राजस्थान अभियान रैंकिंग में जयपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।

निरोगी राजस्थान अभियान 
• शुरुआत: 17 दिसंबर 2019
• नोडल विभाग: राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

Q6. राजस्थान में जवाहर कला केंद्र, जयपुर की तर्ज पर नया कल्चरल क्लब कहाँ बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) जयपुर

(d) पाली

Answer: B

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर वृंदावन एनक्लेव की एक बीघा जमीन में बीकानेर कल्चरल क्लब बनेगा। कल्चरल क्लब में ऑडिटोरियम बनेगा। म्यूजिक-आर्ट की ट्रेनिंग क्लास लगेगी। योग-साधना शिविर, म्यूजिक, मेले और जयपुर की तरह ही बड़े फेस्टिवल, सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment

x