WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 2023

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 2023: राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु सं. 183 के अन्तर्गत पशुपालकों को दुधारू गोवंशीय पशुधन की अकाल मृत्यु के कारण सम्भावित नुकसान से सुरक्षा मुहैया कराये जाने की दृष्टि से प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ वंषीय पशुओं का अधिकतम 40 हजार रूपये तक प्रति पशु बीमा (गाय और भैंस) करवाया जावेगा।

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 2023-https://myrpsc.in

प्रमुख बिंदु 

  • विभाग: पशुपालन विभाग
  • इस योजना के तहत लंपि रोग के प्रकोप से मृत्यु हो जाने वाले गोवंशो के मालिकों को यानी पशुपालकों को सरकार द्वारा 40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • योजनान्तर्गत राषि रूपये 750 करोड़ का वार्षिक व्यय कर 20 लाख से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • 8.00 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले पशुपालकों के अधिकतम दो दुधारू गोवंशीय पशुओं का पशु बीमा निःशुल्क किया जायेगा तथा 8.00 लाख रूपये से अधिक की वार्षिक आय वाले पशुपालकों को अधिकतम मात्र 200 रूपयें प्रति पशु प्रति वर्ष की दर से भुगतान करना होगा।

आवेदन कैसे करें

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को दिनांक 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत केम्प, प्रषासन गाॅवों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान में, जन आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपना पंजीकरण करवाना होगा।

पात्रता

  • योजना के तहत केवल दुधारू गौवंषीय पशुओं का बीमा किया जायेगा।
  • योजना के तहत प्रत्येक परिवार के अधिकतम दो दुधारू गौवंषीय पशुओं पर ही लाभ देय।
  • दुधारू गौवंषीय पषु का मूल्य निर्धारण दूध उत्पादन के आधार पर अधिकतम 40000/- रूपये प्रति पषु होगा।
  • पषु बीमा योजना प्रारंभ करने के लिये टेन्डर डाॅक्यूमेन्ट तैयार करवाया जा रहा है।
  • बजट घोषणा/योजना अनुरूप पंजीकृत आवेदक का पशु बीमा कार्य माह जुलाई 2023 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।

लाभ

  • प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गोवंशीय पशुओं का अधिकतम 40 हजार रूपये तक प्रति पशु बीमा
  • कामधेनु बीमा योजना के लागू होने से राज्य में गोवंश को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!