14 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 जून 2023

14 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

14 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट, ‘स्पेयर द एयर’ के अनुसार वायु प्रदूषण में भारत के प्रमुख 11 शहरों में राजस्थान का कौन-सा शहर तीसरे स्थान पर है?

(a) कोटा      

(b) जोधपुर

(c) भरतपुर

(d) जयपुर

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: 13 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की समझ बढ़ाने के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?

(a) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: A

जयपुर में स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) के प्रशासनिक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एचजेयू और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, जेंडर और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की समझ बढ़ाने के लिये एक एमओयू किया।

Q3. राजस्थान सरकार किसानों को अपने खेत पर आवास निर्माण के लिए कितनी राशि तक का ऋण उपलब्ध करवाएगी?

(a) 25 लाख रुपये

(b) 40 लाख रुपये

(c) 50 लाख रुपये

(d) 20 लाख रुपये

Answer: C

राजस्थान सरकार द्वारा सहकार ग्राम आवास योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को खेत पर आवास निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 50 लाख रुपये तक का ऋण तीन किश्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। 

Q4. हाल ही में मुख्यमंत्री ने 2500 करोड़ रुपये की अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना की आधारशिला कहाँ रखी है?

(a) ओसियां, जोधपुर

(b) मगदरा बांसवाड़ा

(c) ईसरदा, सवाई माधोपुर

(d) कोलायत, बीकानेर

Answer: B

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के लंकाई में अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के अंतर्गत अनास नदी पर साइफन निर्माण और मगरदा में 2500 करोड़ रुपए की अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से जिले की 6 तहसीलों के 338 गांवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

Q5. भारतीय सेना की नंबर-1 महिला प्रशिक्षण बटालियन ‘द माइटी चेतक’ बेंगलुरु की कमान किसे सौंपी गई है?

(a) मनदीप विर्दी

(b) मोहित मल्होत्रा

(c) राकेश कपूर

(d) विक्रम सिंह

Answer: A

महिला अधिकारियों की अग्रणी बैच की एएससी (सेना सेवा कोर) अधिकारी कर्नल मनदीप को प्रशिक्षण बटालियन (पशु परिवहन) द माइटी चेतक बेंगलुरू की कमान सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी संभालने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं। कर्नल मनदीप विर्दी अजमेर की की रहने वाली हैं।

Q6. पश्चिम राजस्थान में किस संस्था द्वारा मैक्सिको की तर्ज पर बिना कांटे का थोर (कैक्टस) को उगाने का करिश्मा कर दिखाया है?

(a) शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर

(b) आफरी जोधपुर

(c) काजरी जोधपुर

(d) दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र, जयपुर

Answer: C

पश्चिम राजस्थान में काजरी जोधपुर द्वारा मैक्सिको की तर्ज पर बिना कांटे का थोर (कैक्टस) को उगाने का करिश्मा कर दिखाया है।


RPSC RAS/RTS Pre Exam Question (2016)

Q. राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में निम्नलिखित वाक्यों पर ध्यान दीजिए –

1. यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है।

2. यह निजी विकास द्वारा स्थापित की जा रही है।

 उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं –

(a) 1 व 2 दोनों सही हैं।

(b) 1 व 2 दोनों गलत हैं।

(c) केवल कथन 1 सही है।

(d) केवल कथन 2 सही है।

Answer: A

Q. राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था?

(a) 18 अप्रैल, 2008

(b) 18 अप्रैल, 2006

(c) 18 अप्रैल, 2007

(d) 18 अप्रैल, 2005

Answer: B

Leave a Comment

x