WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सहकार ग्राम आवास योजना: किसानों को खेत पर आवास के लिए 50 लाख रुपये तक का मिलेगा ऋण

सहकार ग्राम आवास योजना: राजस्थान सरकार द्वारा सहकार ग्राम आवास योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को खेत पर आवास निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 50 लाख रुपये तक का ऋण तीन किश्तों में उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा। इस प्रकार किसान को 6 प्रतिशत ब्याज देना होगा। यह ऋण दीर्घकालीन अवधि (15 वर्ष) का होगा।
  • सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा अपेक्स बैंक में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
  • श्रेया गुहा ने कहा कि खेत पर आवास के लिए बैंकों को 72.70 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंहगाई राहत कैम्प में आवेदनकर्ताओं के प्राप्त पात्र आवेदनों को शीघ्र ही ऋण वितरण किया जाए।
  • श्रेया गुहा ने कहा कि वर्ष 2023-24 में 22 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण का वितरण होना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए खरीफ 2023 में 11811 करोड़ तथा रबी 2023-24 के लिए 10189 करोड़ रूपये का लक्ष्य बैंकों को दिया गया है।
  • अभी तक 15.27 लाख किसानों को 5793 करोड़ रूपये का ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने सभी प्रबंध निदेशकों को समय पर ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

अभी तक 34554 नए सदस्य किसानों को ऋण मिला

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि वर्ष 2023-24 में 5 लाख नए सदस्य किसानों को ऋण वितरण किया जाना है। अभी तक 34554 नए सदस्य किसानों को ऋण दिया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!