राजस्थान केंद्रीय विवि को दूसरे चक्र में नैक ए ग्रेड मिली: राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की ओर से बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को मान्यता के दूसरे चक्र में CGPA 3.54 के साथ A++ ग्रेड मिली है।
राजस्थान में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने दूसरे चक्र में ग्रेड A++ से मान्यता प्राप्त एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है।
नैक की टीम ने 22 से 24 मई को राज. केंद्रीय विश्वविद्यालय का दौरा किया था। इसमें विभिन्न मानदंडों जैसे पाठ्यक्रम, शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचा और अध्ययन के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व एवं प्रबंधन आदि पर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा कि शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
पहले चक्र में विश्वविद्यालय को वर्ष 2016 में सीजीपीए 3.01 के साथ ग्रेड ए प्राप्त हुई थी।