12 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 जून 2023

12 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

12 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले की पंच धातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण कहां किया है?

(a) रोहट, पाली

(b) ओसियां, जोधपुर

(c) नाथद्वारा, राजसमन्द

(d) बिजोलिया, भीलवाड़ा

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: 11 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. जोधपुर स्थित कोणार्क कोर के 27वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में किसने कमान संभाली है?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर

(b) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

(c) लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: C

लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, अति विशिष्ट सेवा मेडल ने कोणार्क कोर के 27वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल से पदभार ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं।इससे पहले, वह नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय में सामरिक संचार के अतिरिक्त महानिदेशक थे।

Q3. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA), लिंग आधारित हिंसा पर पुलिस की प्रतिक्रिया को मजबूत करने हेतु कहाँ ‘जेंडर यूनिट’ की स्थापना करेगा?

(a) विद्या भवन संस्थान उदयपुर

(b) राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर

(c) राजस्थान अभिलेखागार बीकानेर

(d) राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर

Answer: B

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष लिंग आधारित हिंसा पर पुलिस की प्रतिक्रिया को मजबूत करने हेतु जेंडर यूनिट की स्थापना की जाएगी। अकादमी में प्रशिक्षकों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 सहित लिंग संबंधी मुद्दों और कानूनों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी, जिसे पहले यूनाइटेड नेशंस फंड फॉर पॉपुलेशन एक्टिविटीज (यूएनएफपीए) कहा जाता था, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों से संबंधित है।

Q4. पुर्तगाल में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिए राजस्थान के किस वेटरन खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है?

(a) मोनिका चौधरी

(b) कृष्णा पूनिया

(c) विमला माचरा

(d) दीपांकर चक्रवर्ती

Answer: D

अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा आगामी 13 अगस्त से पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित की जा रही 7 दिवसीय विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम का चयन किया गया है। जिसमें उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती सहित  पवन जैन, संजय कुमार, नागराज रेवानासिद्धाय को शामिल किया गया है। दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि उनका चयन 2270 अंक अर्जित करने पर किया गया है।

Q5. राजस्थान में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत कब की गई है?

(a) 1 जून 2023

(b) 5 जून, 2023

(c) 31 मई, 2023

(d) 3 जून, 2023

Answer: B

Q6. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

 (a) फूलडोल – चैत्र कृष्ण प्रतिपदा

 (b) गणगौर – चैत्र शुक्ल तृतीया

 (c) ऊबछठ – भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी

 (d) घुड़ला – श्रावण शुक्ल तृतीया

Answer: D

 चैत्र कृष्ण सप्तमी अर्थात शीतला सप्तमी से लेकर चैत्र शुक्ला तृतीया तक घुड़ला त्यौहार मनाया जाता है। घुड़ला एक छिद्र किया हुआ मिट्टी का घड़ा होता है जिसमें दीपक जला कर रखा होता है। 

Leave a Comment

x