आँधी गाँव राजस्थान का पहला जीरो वेस्ट विलेज होगा: आँधी गाँव राजस्थान का पहला गांव होगा, जहां सॉलिड वेस्ट और ग्रे वाटर को एक साथ ट्रीट किया जाएगा। आंधी गांव जयपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
प्रमुख बिंदु
- यहां घरों के साथ-साथ हॉस्पिटल का वेस्ट वाटर भी ट्रीट करके रियूज होगा। इसके लिए बाहरी के बजाय ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करते हुए एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे।
- यहां तक की केना इंडिका पौधे के जरिए पानी फिल्टर होगा। एलपीजी की जगह बायोगैस से मिड-डे मील बनाया जाएगा।
- आँधी गाँव में पूरी तरह से यह बदलाव डिपार्टमेंट साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है।
- यह प्रोजेक्ट ट्रांसफोर्मिंग आंधी विलेज टू जीरो वेस्ट मॉडल यूजिंग ग्रीन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन है। 21 मार्च 2022 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था।
- प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले यहां की मिट्टी और पानी को टैस्ट किया गया। जिसमें यह पाया गया, ग्रे वाटर में मानकों से ज्यादा ई कोलाई, सेिलमुनआ बैक्टीरिया और पैथोजन हैं।