4 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जून 2023

4 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

4 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय कंपाउंड टीम श्याम सुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत

(b) कांस्य

(c) स्वर्ण

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: C

चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय कंपाउंड टीम श्याम सुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने फ्रांस को फाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखकर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फ्रांस के साथ फाइनल मुकाबला में भारत में 141 व फ्रांस ने 138 अंक बनाएं। तीन अंकों की बढ़त के साथ भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

ये भी जरूर पढ़ें: 3 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. वित्त वर्ष 2022-23 में पवन ऊर्जा उत्पादन में सालाना आधार पर उच्चतम वृद्धि के लिए किस राज्य को पुरस्कृत किया जाएगा?

(a) राजस्थान

(b) पंजाब

(c) हरियाणा

(d) मध्यप्रदेश

Answer: A

वित्त वर्ष 2022-23 में पवन ऊर्जा उत्पादन में सालाना आधार पर उच्चतम वृद्धि के लिए राजस्थान को पुरस्कृत किया जाएगा।  केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान (एनआईडब्ल्यूई) द्वारा 15 जून को दिल्ली में होने वाले ग्लोबल विंड डे कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया जाएगा ।

Q3. 2021 में राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बैतूल बेगम को किसके द्वारा राजस्थान गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) अशोक गहलोत

(b) कलराज मिश्र

(c) जॉर्ज मसीह

(d) उषा शर्मा

Answer: B

Q4. 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(a) कृति सेनन

(b) शीबा चड्डा

(c) आलिया भट्ट

(d) कियारा आडवाणी

Answer: C

आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया। वहीं राजकुमार राव को फिल्म 'बधाई दो' के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Q5. करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत है-

(a) लांगुरिया

(b) हींडो

(c) इंडोणी

(d) लावणी

Answer: A

कैला देवी करौली के यदुवंश (यादव वंश) की कुल देवी

Leave a Comment

x