3 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जून 2023

3 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

3 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. देश की पहली खान कहाँ स्थित है, जहाँ फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया गया है?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) बीकानेर

(d) झुंझुनू

Answer: A

प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी उदयपुर सीमेंट ने अपनी दरोली माइंस पर इसे बनाया है। इस माइंस ने तालाब का रूप ले लिया था, इसके करीब 7200 स्क्वायर मीटर में चार माह के दौरान यह प्लांट तैयार किया गया। इससे एक साल में लगभग 15 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी।

यह देश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है।

ये भी जरूर पढ़ें: 2 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में राजस्थान विश्वविद्यालय के किस खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) पूजा बिश्नोई

(b) प्रदीप कुमार

(c) मुनीश कुमार गर्ग

(d) कविता सिहाग

Answer: B

लखनऊ में 23 मई से 03 जून तक आयोजित हो रही तृतीय खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 2022-23 मे राजस्थान विश्वविद्यालय के एथलीट प्रदीप कुमार ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता की 10 हजार मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Q3. राज्य सरकार ने किसे वन विभाग का हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स नियुक्त किया है?

(a) योगेन्द्र सिंह

(b) अक्षय गोदारा

(c) मुनीश कुमार गर्ग

(d) उषा शर्मा

Answer: C

हाल ही में राजस्थान सरकार ने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स में मुनीश कुमार गर्ग को नियुक्त किया है। बजट 2023-24 हरित राजस्थान का संकल्प किया गया। जिसके तहत Rajasthan Greeing & Rewinding Mission  की शुरुआत की गई हैं।

Q4. झारखंड में आयोजित 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक इवेंट में किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

(a) सुंदर गुर्जर

(b) अवनि लेखरा

(c) संदीप चौधरी

(d) उमा चौधरी

Answer: D

26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 15 मई से 18 मई तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया। भाला फेंक इवेंट में पहला नंबर पर अनु रानी रही एवं दूसरे नंबर पर राजस्थान की उमा चौधरी रही है जिन्होंने रजत पदक हासिल किया है।

Q5. सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की रिपोर्ट – 2023 में राजस्थान कौन-सी यूनिवर्सिटी शामिल है?

(a) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

(b) राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर

(c) वनस्थली विद्यापीठ, टोंक

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिपोर्ट जिसकी शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी। इसी श्रेणी में अब वर्ष 2023 में राजस्थान की दो यूनिवर्सिटी बिट्स पिलानी झुंझुनू एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर सेंटर फॉर ऑल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिपोर्ट में शामिल हुई है।
बिड़ला इंस्टीट्यूट को 1426वां स्थान मिला है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी की रिसर्च रैंक 1822 है।

रैंकिग में टॅाप-2000 संस्थानों में भारत के 64 संस्थान भी शामिल है।

Q6. वन विभाग द्वारा राज्य का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व कौनसा बनाया गया है?

(a) शाहबाद, बारां

(b) वाड़ाखेड़ा, सिरोही

(c) बांझ आमली, बारां

(d) हमीरगढ़, भीलवाड़ा

Answer: C

बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र स्थित बांझआमली 14 हजार 621 हैक्टेयर को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है।
रामगढ़ क्रेटर और रामगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का समीपवर्ती क्षेत्र होने से यहां आगामी समय में इको टूरिज्म विकसित होने से स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा।

Leave a Comment

x