2 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 जून 2023

2 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

2 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. विश्व पर्यावरण दिवस पर ’36वाँ वृक्ष बंधु पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?

(a) नीरू यादव

(b) योगेन्द्र सिंह

(c) आनंद श्रीवास्तव

(d) भूपेंद्र यादव

Answer: B

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएसएफ कमांडेंट योगेंद्र सिंह को 36 वाँ वृक्ष बंधु पुरस्कार दिया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी।

नीरू यादव को हॉकी वाली सरपंच के नाम से जाना जाता है।

ये भी जरूर पढ़ें: 1 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री ने नये राजस्थान हाउस की आधारशिला कहाँ रखी है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) नई दिल्ली

(d) अहमदाबाद

Answer: C

29 मई 2023 को दिल्ली में पृथ्वीराज रोड पर राजस्थान भवन की आधारशिला रखी गई है  जहां पर स्थापत्य कला में राजस्थान की सभ्यता संस्कृति एवं कला के बारे में उल्लेख किया जाएगा।

Q3. राजस्थान का पहला इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क कहाँ बन रहा है?

(a) थोलई, जयपुर

(b) खेरूणा, बूंदी

(c) सुरपुरा, जोधपुर

(d) मांडल, भीलवाड़ा

Answer: A

बजट 2023-24 के तहत घोषणा की गई थी कि राजस्थान में इंटीग्रेटेड रिसोर्ट रिकवरी पार्क बनाया जाएगा जिसके तहत थोलई, जयपुर में इसका निर्माण किया जाएगा।

Q4. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन किस जिले में बनेगा?

(a) सिरोही

(b) जोधपुर       

(c) जैसलमेर

(d) जयपुर

Answer: D

प्रदेश में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 13 खंड कार्यालयों, जोधपुर में नए डाक बंगले और जयपुर स्थित मुख्यालय परिसर में 53.8 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का निर्माण होगा। जोधपुर में 14 करोड़ रुपये की लागत से नए डाक बंगले का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन निर्माण कार्यों के लिए 88.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है ।

Q5. राज्य सरकार द्वारा 5 जून,2023 को किस नीति का अनावरण किया जाएगा?

(a) सौर-पवन हाइब्रिड नीति

(b) इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति

(c) ई-कचरा प्रबंधन नीति

(d) पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण नीति

Answer: C

पर्यावरण में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिकल वेस्ट का प्रबंधन करने के लिए 5 जून 2023 को राजस्थान सरकार द्वारा ही कचरा प्रबंधन नीति का अनावरण किया जाएगा एवं इस नीति को राजस्थान राज्य पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड द्वारा लाया गया है।

Q6. देश और दुनिया का पहला गिग वर्कर वेलफेयर बोर्ड का गठन किस राज्य द्वारा किया जाएगा?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) हरियाणा

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: B

राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया जायेगा। राजस्थान विधानसभा में साल 2023-24 का बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन सर्विस कंपनियों ने युवा कार्मिकों को संविदा पर ट्रांजैक्शन के आधार पर जोड़ रखा है। ऐसे कर्मियों को गिग वर्कर्स कहते हैं। संपूर्ण विश्व के साथ ही प्रदेश में भी गिग इकोनामी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। आज प्रदेश में इनकी संख्या 3 से 4 लाख हो चुकी है।

गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना के साथ-साथ 200 करोङ रुपए वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फंड का गठन होगा।

Leave a Comment

x