31 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 मई 2023

31 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

31 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान बंजर भूमि विभाग के अनुसार पिछले 15 सालों में बंजर भूमियों में कितने प्रतिशत की कमी आई है?

(a) 10 प्रतिशत

(b) 15 प्रतिशत

(c) 8 प्रतिशत

(d) 12 प्रतिशत

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: 29 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. National Quality Assurance Standard के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाला राजस्थान का पहला ग्रामीण चिकित्सा संस्थान कौन-सा है?

(a) शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टोंक

(b) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्टिया कल्ला, जोधपुर

(c) माथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर

(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर

Answer: B

Q3. हाल ही में राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा में नागरिकों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर कितनी की गई है?

(a) 40 हजार

(b) 35 हजार

(c) 30 हजार

(d) 50 हजार

Answer: A

इस बार सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा के यात्रियों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया है।
उसमें 36 हजार यात्रियों को ट्रेन के जरिए जबकि 4000 यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 में सबसे ज्यादा यात्री 3864 जयपुर से जाएंगे।

Q4. उदयपुर के किस खिलाड़ी ने 20 सेकेंड में 106 बॉक्सिंग पंच मारकर अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है?

(a) दीपक शर्मा

(b) अरुंधती चौधरी

(c) महक शर्मा

(d) अवनि लेखरा

Answer: A

Q5. हैदराबाद में आयोजित नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 में बारां के किस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है?

(a) सिद्धार्थ चौधरी

(b) फिरदोस कायमखानी

(c) महेंद्र शर्मा

(d) अजय शेखावत

Answer: C

महेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को 73 किलो वैट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया है। महेंद्र शर्मा वर्तमान में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बांरा डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

Q6. जयपुर में लाख के कार्य को संरक्षण प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) सवाई जयसिंह

(b) महाराणा मानसिंह

(c) महाराजा प्रतापसिंह

(d) राजा रामसिंह

Answer: D

जयपुर के महाराजा रामसिंह के समय लाख कला को भरपूर संरक्षण मिला। लाख की चूड़ियों का काम मुख्य रूप से जयपुर, करौली, हिंडोन में होता है । लाख की चूड़िया मोकड़ी कहलाती है।

Q7. ओजोन परत की रक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सम्मेलन है?

(a) बेसल सम्मेलन

(b) बॉन सम्मेलन

(c) वियना सम्मेलन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

वियना संधि (कन्वेंशन) यह ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए एक बहुपक्षीय पर्यावरण समझौता है। इस पर 1985 के वियना सम्मेलन में सहमति बनी और 1988 में यह लागू किया गया।

Leave a Comment

x