26 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 मई 2023

26 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

26 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. 18वें अंतरराष्ट्रीय युथ फेस्टिवल घूमर 2022-23 का आयोजन कहां किया गया?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) कोटा विश्वविद्यालय, कोटा

Answer: C

18वें अंतरराष्ट्रीय युथ फेस्टिवल घूमर 2022-23 का आयोजन 5-6 अप्रैल 2023 को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: 24 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की जारी साइबर अपराध श्रेणी में कौन सा जिला देशभर में प्रथम स्थान पर रहा है?

(a) नूंह

(b) भरतपुर

(c) सूरतगढ़

(d) गुरुग्राम

Answer: B

साइबर अपराधों में राजस्थान का भरतपुर जिला देश में नंबर एक पर आ गया है। देश में होने वाले साइबर अपराधों के 16 प्रतिशत मामले अकेले भरतपुर से आ रहे है।

Q3. प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान के लिए चिकित्सा विभाग ने किसके साथ एमओयू किया है?

(a) फ्रांस

(b) मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, यूके

(c) वन मंत्रालय, मैसूर

(d) आईआईटी, जोधपुर

Answer: B

विज्ञान, मानविकी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा विभाग और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू हुआ। जिसमें आपसी अनुभव साझा होने से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को वैश्विक पहचान मिलेगी।

Q4. किस जिले में प्रकाश एक अभियान-सभी आयाम “आओ चलें प्रकाश की ओर” पढे पढ़ाएं बच्चों को आगे बढ़ाएं की शुरुआत की गई?

(a) अजमेर

(b) जयपुर

(c) नागौर

(d) बीकानेर

Answer: C

नागौर जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में अभियान प्रकाश संचालित किया गया। अभियान प्रकाश का स्लोगन है एक अभियान सभी आयाम। इस अभियान के तहत किसी कारणवश शिक्षा से वंचित विकास तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

Q5. मेरठ में आयोजित मध्य क्षेत्र राजसिंह डूंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता किस राज्य ने जीता है?

(a) मध्यप्रदेश

(b) राजस्थान

(c) हरियाणा

(d) केरल

Answer: B

मेरठ के भामाशाह पार्क में आयोजित अंडर -14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी सेंट्रल जोन का 22 May, 2023 को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने विदर्भ को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

Q6. देशभर के बांधों को भूकंप और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा का राष्ट्रीय केंद्र कहां बनाया जाएगा?

(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(b) MNIT, जयपुर

(c) श्रीनगर, जम्मू कश्मीर

(d) भोपाल, मध्य प्रदेश

Answer: B

Leave a Comment

x