WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 मई 2023

24 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

24 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा 2022-23 का अकादमी का सर्वोच्च सम्मान मीरा पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) रति सक्सेना

(b) भरतचंद्र शर्मा

(c) अजय अनुरागी

(d) राजाराम भादू

Answer: A

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा वर्ष 2022-23 का मीरा पुरस्कार जयपुर के मूल निवासी एवं तिरुवनंतपुरम (केरल) वासी रति सक्सेना को कविता पुस्तक ‘हँसी एक प्रार्थना’के लिये दिया जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2022-23

Q2. देश की पहली सेरोगेट मारवाड़ी घोड़ी ने बछेड़ी को कहाँ जन्म दिया है?

(a) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र, जोड़बीड़

(b) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर

(c) केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर

(d) केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र, सूरतगढ़

Answer: B

भ्रूण स्थानांतरण से पैदा देश की पहली मारवाड़ी बछेड़ी का नाम वैज्ञानिकों ने राज प्रथमा रखा है। इसका जन्म के समय वजन 23 किलो है। अश्व उत्पादन परिसर बीकानेर इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है।

Q3. 1 जुलाई, 2023 से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव  कार्यक्रम से डिजिटली होगा, राजस्थान ऐसा करने वाला देश का कौन सा राज्य बनाने जा रहा है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: B

Q4. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन दो जिलों में सेटेलाइट चिकित्सालय खोलने की घोषणा की है?

(a) बाड़मेर, जयपुर

(b) अलवर, सीकर

(c) जयपुर, चित्तौड़गढ़

(d) कोटा, सवाई माधोपुर

Answer: C

जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सेटेलाइट चिकित्सालय खोले जाएंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: 23 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. हाल ही साथी पोर्टल और मोबाइल ऐप किस मंत्रालय ने लांच किया गया है?

(a) विदेश मंत्रालय

(b) कृषि मंत्रालय

(c) गृह मंत्रालय

(d) शिक्षा मंत्रालय

Answer: B

कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तम बीज – समृद्ध किसान योजना के तहत बीज उत्पादन, गुणवत्ता पहचान और प्रमाणीकरण के मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक नई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन ‘SATHI’ (Seed Traceability, Authentication, and Holistic Inventory) पोर्टल का लोकार्पण किया है।

Q6. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष में अपनाई गई?

(a) 1978

(b) 1979

(c) 1980

(d) 1971

Answer: A

प्रथम औद्योगिक नीति 1978 तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी। इसमें रोजगारोन्मुख उद्योग (खादी, ग्रामोद्योग, हथकरघा व हस्तशिल्प) के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!