22 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023
22 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. दुबई में 16 से 27 जून, 2023 तक होने वाली महिला कबड्डी लीग प्रतियोगिता में कौन सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं?
(a) मांगी चौधरी
(b) मंजू चौधरी
(c) शर्मिला मान
(d) ममता कुमारी ढाका
Answer: C
खेतड़ी उपखण्ड की गोरीर गांव की बेटी शर्मिला मान कबड्डी प्रतियोगिता की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं। दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में 16 से 27 जून तक होने वाली महिला कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए शर्मिला का चयन हुआ है।
ये भी जरूर पढ़ें: 21 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. प्रदेश में पशुओं के चिकित्सा सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस की तर्ज पर किस मोबाइल वेटेनरी सेवा की शुरुआत की जा रही है?
(a) 100
(b) 102
(c) 108
(d) 155
Answer: B
राज्य में अब 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर जल्द ही 102 मोबाइल वेटेनरी सेवा शुरू होगी। इसके तहत पशुपालकों को उनके पशुओं का इलाज समय पर उनके घर पर ही मिल सकेगा।
Q3. किस राज्य ने वन पंचायत वन प्ले ग्राउंड प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer: A
केरल ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पंचायत-एक खेल का मैदान’ प्रोजेक्ट लांच किया है। इस परियोजना का लाभ 450 स्थानीय निकायों को मिलेगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने में तीन साल का वक्त लगेगा. पहले चरण में 113 पंचायतों की सूची तैयार की गई है।
Q4. कौन-सा देश इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का संस्थापक सदस्य बना है?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
Answer: C
नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस का संस्थापक सदस्य बन गया है। भारत की पहल के तहत गठबंधन की शुरुआत के दौरान, नेपाल के ऊर्जा मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत ने भारतीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को एक संस्थापक सदस्य के रूप में नेपाल के गठबंधन से जुड़ने का उल्लेख करते हुए पत्र सौंपा।
Q5. किस राज्य सरकार ने पदोन्नति में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है?
(a) गुजरात सरकार
(b) केरल सरकार
(c) दिल्ली सरकार
(d) महाराष्ट्र सरकार
Answer: D
Q6. माही बजाज सागर परियोजना कहां स्थापित है?
(a) झुंझुनूं
(b) बाड़मेर
(c) राजसमंद
(d) बांसवाड़ा
Answer: D
यह बांसवाड़ा जिले में स्थित है। बांध का निर्माण 1972 और 1983 के बीच पनबिजली उत्पादन और जल आपूर्ति के प्रयोजनों के लिए किया गया था। यह राजस्थान का सबसे लंबा और दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
Q7. कौनसे चोल राजा ने मालदीव के द्वीपों पर दरियाई विजय पाई थी?
(a) करीकला
(b) राजराज प्रथम
(c) महेंद्र
(d) विक्रम
Answer: B