करौली के अन्धपुरा में शुरू होगा देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय

करौली के अन्धपुरा में शुरू होगा देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय: राजस्थान में करौली जिले के अन्धपुरा में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होगा।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस विद्यालय के लिए 23 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक कक्षाएं संचालित होंगी,  विद्यार्थी कक्षा 11 और 12 में विज्ञान संकाय में पढ़ाई कर सकेंगे। 
  • इन नवीन पदों में प्रधानाचार्य का एक पद, व्याख्याता के 6 पद, वरिष्ठ अध्यापक के दो पद, अध्यापक लेवल-द्वितीय के तीन पद, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-द्वितीय, पुस्तकालाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय, कनिष्ठ लेखाकार, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय व लिपिक ग्रेड-द्वितीय के एक-एक पद, प्रयोगशाला सहायक व प्रयोगशाला सेवक के तीन-तीन पद शामिल होंगे।
  • साथ ही, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा चौकीदार के कार्य हेतु रेक्सको से भूतपूर्व सैनिक संविदा, गृह रक्षा स्वयंसेवक या नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक की सेवाएं ली जाएंगी।

Leave a Comment

x