18 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 मई 2023

18 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

18 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य की किस संस्था को मलेशिया में ‘द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया गया?

(a) रीको

(b) राजीविका

(c) जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

(d) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

Answer: D

मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने 'बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स' और 'बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर' के लिए 'द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' से सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा मानसरोवर स्थित सिटी पार्क को बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स और प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को एक्सीलेंस इन इनोवेशन की श्रेणी के लिए चयनित किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: 17 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य सरकार ने कुष्ठ रोग मुक्त योग्यजनों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया है?

(a) 1500 रुपये प्रतिमाह

(b) 2500 रुपये प्रतिमाह

(c) 2000 रुपये प्रतिमाह

(d) 1800 रुपये प्रतिमाह

Answer: B

वर्तमान में राजस्थान में 16,810 कुष्ठ रोग मुक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर हैं, जिन्हें वर्तमान में 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जा रही है, जिसे बढ़ाकर अब 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

Q3. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर दिया जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) शिवा चौहान

(b) विनीता शेखावत

(c) सुमन मीणा

(d) सिद्धि शर्मा

Answer: B

12 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वास्थ्य सेक्टर में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को हाइलाइट करता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।

साल 2023 की थीम 'आवर नर्सेस, आवर फ्यूचर' यानी 'हमारी नर्सें, हमारा भविष्य' तय की गई है। 

Q4. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) ने शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु किस संस्थान से MoU किया है?

(a) IIM, उदयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) MNIT, जयपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: C

मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (MNIT) और वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर समझौता पत्र साइन किया गया। इसके तहत दोनो संस्थाओं के फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेन्ट्स संयुक्त शैक्षणिक और वैज्ञानिक गतिविधियों के आयोजन जैसे व्याख्यान, सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।

Q5. हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री ने खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?

(a) संचार साथी पोर्टल

(b) सारथी पोर्टल

(c) संस्था आधार पोर्टल

(d) राज उद्योग मित्र पोर्टल

Answer: A

रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने 16 मई को संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए आप अपने खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।

इस पोर्टल के जरिए चोरी के मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम दर्ज है। इस बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। अगर आपको लगता है कि कोई नंबर फ्रॉड हैं, तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

Q6. द वीक हंसा-2023 के सभी मेडिकल विश्वविद्यालय में हुए सर्वे में AIIMS, जोधपुर को देश में कौन-सा स्थान मिला है?

(a) 5वाँ

(b) 7वाँ

(c) 9वाँ

(d) 8वाँ

Answer: D

Leave a Comment

x