17 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023
17 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर आधारित सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस लैब कहाँ बनाई जाएगी?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Answer: B
ये भी जरूर पढ़ें: 16 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री ने नए जिलों के लिए कितने IAS अधिकारियों को विशेषाधिकारी नियुक्त किया है?
(a) 10
(b) 19
(c) 15
(d) 9
Answer: C
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ 74 आईएएस अफसरों ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें नए जिलों के लिए 15 IAS अधिकारियों को विशेषाधिकारी नियुक्त किया है।
इन जिलों के कलेक्टर बदले
राज्य सरकार ने अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी का तबादला कर दिया है। सोनी को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर लगाया है। पुखराज सेन को अलवर का कलेक्टर बनाया है। आलोक रंजन जिला कलेक्टर- झालावाड़, अरुण कुमार पुरोहित जिला कलेक्टर- बाड़मेर, भारती दीक्षित जिला कलेक्टर- अजमेर, खुशाल यादव जिला कलेक्टर झुंझुनूं और लोकबंधु को जिला कलेक्टर भरतपुर लगाया गया है।
Q3. हाल ही में राज्य के किस पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) उमेश मिश्रा
(b) सुरेंद्र सिंह यादव
(c) कृष्णपाल यादव
(d) संदीप झाझड़िया
Answer: C
Q4. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही नई अमृत भारत योजना में किस रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है?
(a) गोविंदगढ़, अलवर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) गाँधीनगर, जयपुर
Answer: A
Q5. राजस्थान में कार्यरत किस कंपनी को सस्टेनेबल खनन कार्यों के लिए CII ग्रीनको सिल्चर रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
(a) इन्डो गोल्ड
(b) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
(c) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Answer: C
वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, लेड और सिल्वर के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल खनन कार्यों के लिए सीआईआई द्वारा ग्रीनको सिल्वर रेटिंग से सम्मानित किया गया है।
सीआईआई गोदरेज जीबीसी द्वारा रामपुरा अगुचा माइन और जावर ग्रुप ऑफ माइंस को अपशिष्ट और सामग्री प्रबंधन, हरित बुनियादी ढाँचे और पारिस्थिति की, हरित आपूर्ति श्रृंखला, जीएचजी उत्सर्जन में कमी, नवीकरणीय ऊर्जा पहलों में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सिल्वर रेटिंग प्रदान की गयी है।
Q6. हाल ही में राज्य वन विभाग और WWE की ओर से ईकोट्रेल का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Answer: B