15 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 मई 2023

15 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

15 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. स्मार्ट सिटी परियोजना में ‘मजमा’ कार्यक्रम के तहत बेहतर विकास में राजस्थान को देश में कौन-सा स्थान मिला है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पाँचवाँ

Answer: C

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वावधान में मजमा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने किया।

जयपुर 13वें स्थान पर है, जब कि राजस्थान ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं। 

ये भी जरूर पढ़ें: 14 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. दिल्ली के प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य की योजनाओं का लाभ देने हेतु ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ और ‘ई-मित्र’ योजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

(a) धौलपुर हाउस, नई दिल्ली

(b) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली

(c) उदयपुर हाउस, नई दिल्ली

(d) भरतपुर हाउस, नई दिल्ली

Answer: B

दिल्ली में रह रहे राजस्थानी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए बीकानेर हाउस में निशुल्क दवा योजना और ई-मित्र योजना का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत 300 दवाइयां निशुल्क रूप से लोगों को मिलेंगी। साथ ही बीकानेर हाउस में खोले गए ई-मित्र केंद्र द्वारा करीब 500 विशिष्ट सेवाए दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से जनाधार नामांकन, चिरंजीवी नामांकन, पेंशन सत्यापन, छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल रिचार्ज, बस- रेल टिकट, जन्म- मृत्यु प्रमाण शामिल हैं।

Q3. भारत की अध्यक्षता में किस शहर में पहली G20 रोज़गार कार्य समूह की बैठक हुई?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

Q4. राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थी विलेज घोषित किया है?

(a) धनोरा, धौलपुर

(b) जवानपुरा, जयपुर

(c) बिलोची, जयपुर

(d) खेरुणा गांव, बूंदी

Answer: B

राजस्थान की विराटनगर पंचायत समिति का जवानपुरा ग्राम पंचायत, जयपुर को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थी विलेज घोषित किया है। जवानपुरा गांव में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, मैजिक पीट, घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण आदि कार्य किए जाते हैं ।

Leave a Comment

x