RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023 Shift 1

Q101. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत, अनुबंध, विनिमय, पट्टा, अनुदान आदि द्वारा नगरपालिका द्वारा सम्पत्ति के अर्जन का प्रावधान किया गया है?

 (a) धारा 69

 (b) धारा 15

 (c) धारा 26

 (d) धारा 44

Answer: A

Q102. अचल नगरपालिका संपत्ति की सूची और नक्शों की प्रतियाँ हर साल प्रत्येक नगरपालिका द्वारा निम्नलिखित में से किस कार्यालय में जमा की जानी चाहिए?

(a) मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय

(b) मुख्यमंत्री कार्यालय

(c) राज्यपाल कार्यालय

(d) स्थानीय निकायों के निदेशक

Answer: D

Q103. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 5 के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नगरपालिका परिषद अनुसार, की स्थापना की जानी चाहिए?

(a) प्रत्येक क्षेत्र

(b) छोट शहरी क्षेत्र

(c) बडे शहरी क्षेत्र

(d) संक्रमणकालीन क्षेत्र

Answer: B

Q104. निम्नलिखित में से कौन चुनाव के उद्देश्य से प्रत्येक नगरपालिका में विभाजित किए जाने वाले वार्डों की संख्या निर्धारित करता है?

(a) भारत के राष्ट्रपति

(b) केंद्र सरकार

(c) राज्य सरकार

(d) राज्य के राज्यपाल

Answer: C

Q105. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, राज्य सरकार योजना के संचालन में आने की कितनी अवधि के भीतर नगर नियोजन को संशोधित करने के लिए नगरपालिका को निर्देश दे सकती है?

(a) 25 साल

(b) 10 साल

(c) 15 साल

(d) 20 साल

Answer: B

Q106. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा?

(a) राज्य के वित्त आयोग

(b) राज्य के राज्यपाल

(c) केंद्रीय वित्त आयोग

(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Answer: A

Q107. जनहित में तत्काल आवश्यक कार्यों के लिए निम्नलिखित में सेन नगरपालिका निधि से अस्थायी भुगतान निष्पादित कर सकता है?

(a) राज्य के राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) राज्य के वित्त मंत्री

(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Answer: D

Q108. नगरपालिका के आंतरिक राजस्व में निम्नलिखित में से किस स्रोत से प्राप्तियाँ शामिल नहीं होंगी?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) नगरपालिका द्वारा लगाए गए कर

(c) नगरपालिका द्वारा लगाए गए उपयोगकर्ता शुल्क

(d) नगरपालिका द्वारा लगाए गए शुल्क और जुर्माना

Answer: A

Q109. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, नगरपालिका किसी भी अपराध के लिए अपराध होने के कितने समय के भीतर मुकदमा चला सकती है?

(a) 1 वर्ष

(b) 1 महीना

(c) 3 महीने

(d) 6 महीने

Answer: D

Q110. राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974 (सामान क्रय एवं अनुबंध) की धारा 3 के तहत किसी भी कार्य के सम्पादन पर होने वाले व्यय की राशि कितनी राशि से अधिक दर्ज नहीं की जायेगी जब तक कि राज्य सरकार द्वारा विधिवत निविदाएँ आमंत्रित नहीं की जाती हैं?

 (a) ₹2,000

(b) ₹500

 (c) ₹1,500

 (d) इनमें से कोई नहीं

Answer: A

Q111. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, अनाधिकृत विकास या योजना के अनुरूप अन्यथा उपयोग करने पर क्या दण्ड (जुर्माना) है?

 (a) ₹25,000

 (b) ₹2,000

 (c) ₹5,000

 (d) ₹10,000

Answer: C

Q112. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अनुसार, मलजल और वर्षा जल नालों के लिए भेद किया गया है?

 (a) धारा 204

 (b) धारा 56

 (c) धारा 83

 (d) धारा 111

Answer: A

Q113. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 311 के अंतर्गत नगरपालिका के नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान प्रदान किया गया है?

(a) स्थापना के रोज़गार में फिज़ूलखर्ची को रोकने के लिए सरकार की शक्ति ।

(b) नगरपालिका के कार्यालय का निरीक्षण करने की शक्ति ।

(c) नगरपालिका के आदेश आदि के निष्पादन को निलंबित करने की शक्तियाँ।

(d) आपात स्थिति के मामले में असाधारण शक्तियाँ।

Answer: B

 Q114. इन्दिरा रसोई योजना की शुरुआत करते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री का संकल्प निम्न में से कौन-सा था?

(a) सोच के लिए भोजन

(b) हर घर अन्न

(c) कोई भूखा न सोए

(d) हर घर चूल्हा

Answer: C

Q115. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?

(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

(b) वित्त मंत्रालय

(c) सड़क और परिवहन मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय

Answer: A

 Q116. इंदिरा गाँधी अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी योजना शहरी क्षेत्रों के आर्थिक सहारे के लिए निम्नलिखित में से किस योजना के अनुरूप शुरू की गई थी?

 (a) RGJAY

 (b) MNREGA

 (c) PMJAY

 (d) DAY

Answer: B

Q117. इंदिरा गाँधी अर्बन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के सड़क विक्रेता, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को 2021-22 के बजट के अनुसार कितनी राशि का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है?

 (a) ₹1,00,000

 (b) ₹10,000

 (c) ₹25,000

 (d) ₹50,000

Answer: D

Q118. निम्नलिखित में से कौन-सा अमृत योजना का प्राथमिकता क्षेत्र है?

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली का विकास करना

(b) शहरी क्षेत्र में हर घर में नल से पानी का कनेक्शन

(c) राजमार्गों पर प्रदूषण में कमी करना

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q119. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रीय शहरी विकास योजना HRIDAY का सही पूर्ण रूप है?

(a) हेरिटेज हार्ट डेवलपमेंट योजना

(b) हेरिटेज सीटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना

(c) हेरिटेज ऑफ इंडिया, डेवलप्ड अंडर आवास योजना

(d) हेरिटेज ऑफ इंडिया, डिज़ाइन्ड विथ ऑग्मेंट रियलिटी योजना

Answer: B

Q120. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ विलय कर दी गई है?

(a) दीनदयाल अंत्योदय योजना

(b) प्रधानमंत्री आवास योजना

(c) प्रधानमंत्री जन-धन

(d) खेलो भारत योजना योजना

Answer: A

Leave a Comment

x