Q81. राजस्थान सामान्य वित्तीय लेखा नियम (सामान क्रय एवं अनुबंध) के निम्नलिखित में से किस परिशिष्ट में निविदाओं के प्रपत्र और निविदा और निविदा की विभिन्न शर्तें निर्धारित की गई हैं?
(a) परिशिष्ट XVI
(b) परिशिष्ट V
(c) परिशिष्ट X
(d) परिशिष्ट XI
Answer: A
Q82. राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974 ( सामान क्रय एवं अनुबंध) के अनुसार, 1 लाख तक के व्यय से निर्माण कार्य करवाने हेतु सामग्रियों के क्रय एवं निविदा आमंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समय सीमा होगी?
(a) 1 महीना
(b) 1 दिन
(c) 1 सप्ताह
(d) 2 सप्ताह
Answer: C
Q83. राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974 ( सामान क्रय एवं अनुबंध ) के अनुसार, नगर निगम के मामले में निगम के अलावा सबसे अधिक राशि स्वीकृत करने का प्राधिकार किसके पास है?
(a) वित्त समिति
(b) उप-आयुक्त
(c) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(d) मेयर
Answer: A
Q84. राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974 (सामान क्रय एवं अनुबंध) अनुसार, नगर परिषद के एक आयुक्त के पास निम्नलिखित में से किस राशि तक की स्वीकृति का अधिकार है?
(a) 100 लाख
(b) 2 लाख
(c) 5 लाख
(d) 50 लाख
Answer: B
Q85. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 के अनुसार कार्यवाहियों के रखरखाव तथा रिकॉर्ड की अभिरक्षा के लिए कौन उत्तरदायी है?
(a) नगरपालिका के कोई भी एक सदस्य
(b) निदेशक
(c) उप-निदेशक
(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी
Answer: D
Q86. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 (कार्य संचालन) के अनुसार, विशेष बैठक बुलाने के लिए कितने निर्वाचित सदस्यों को हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है?
(a) एक चौथाई
(b) आधे
(c) एक तिहाई
(d) दो तिहाई
Answer: C
Q87. राजस्थान /नगरपालिका नियम, 1974 ( सामान क्रय एवं अनुबंध) के अनुसार, अनुमानित मूल्य से अधिक नहीं होने पर माल की खरीद के लिए एकले निविदा प्रणाली नियुक्त की जाएगी।
(a) ₹5,000
(b) ₹1,000
(c) ₹1,500
(d) ₹2,000
Answer: B
Q88. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 की धारा 2 की परिभाषा के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन नगरपालिका शब्द में शामिल नहीं है?
(a) राज्य परिषद
(b) नगरपालिका परिषद
(c) नगरपालिका बोर्ड
(d) नगर निगम
Answer: A
Q89. नोटिस देने के बाद प्रत्येक सदस्य कितनी राशि का शुल्क देकर नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका) के रिकॉर्ड का निरीक्षण कर सकता है?
(a) कोई शुल्क नहीं
(b) ₹100
(c) ₹200
(d) ₹500
Answer: A
Q90. राजस्थान नगरपालिका नियमावली, 2009 की धारा 55 के अनुसार, नगरपालिका के गठन के कितने दिनों के अंदर विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा?
(a) 90 दिनों
(b) 7 दिनों
(c) 10 दिनों
(d) 30 दिनों
Answer: A
Q91. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 (समितियों की शक्तियाँ, कर्त्तव्य और कार्य) राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किन धाराओं के तहत स्थापित किया गया है?
(a) 36, 63, 347
(b) 51, 52, 35
(c) 41, 42, 352
(d) 55, 61, 337
Answer: D
Q92. निम्नलिखित में से कौन किसी समिति का पदेन अध्यक्ष होता है जो उस समिति का सदस्य होता है?
(a) नगरपालिका के अध्यक्ष
(b) मुख्यमंत्री
(c) नेता प्रतिपक्ष
(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी
Answer: A
Q93. यदि अध्यक्ष राजस्थान नगरपालिका अधिनियम (2009) की धारा 51 की उप-धारा (2) के अंतर्गत निर्दिष्ट समय के भीतर विशेष बैठक बुलाने में विफल रहता है, तो निम्नलिखित में से कौन ऐसी बैठक बुलाएगा?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) मुख्यमंत्री
(c) विपक्ष के नेता
(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी
Answer: D
Q94. राजस्थान नगरपालिका नियमावली, 2009 की धारा 55 के अनुसार, एक नगरपालिका परिषद में कितनी समितियों का गठन किया जा सकता है?
(a) दस
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
Answer: C
Q95. निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्तर पर SBM (शहरी) के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगी?
(a) राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त
(b) राज्य के मुख्यमंत्री
(c) राज्य के मुख्य सचिव
(d) राज्य के राज्यपाल
Answer: C
Q96. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के तहत, अध्यक्ष का पद रिक्त होने और कोई उपाध्यक्ष न होने की स्थिति में नगरपालिका किसी सदस्य को शक्तियाँ सौंप सकती है?
(a) धारा 337
(b) धारा 51
(c) धारा 57
(d) धारा 61
Answer: D
Q97. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, नगरपालिका के साथ अनुबंध आदि में रुचि रखने वाले सदस्य, अधिकारी या कर्मचारी के लिए जुर्माना (शास्ति) कितनी राशि तक बढ़ सकता है?
(a) ₹50,000
(b) ₹5,000
(c) ₹10,000
(d) ₹25,000
Answer: B
Q98. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 ( समितियों की शक्तियाँ, कर्त्तव्य और कार्य) के अनुसार, वार्ड समिति के अन्य सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 30 साल
(b) 21 साल
(c) 23 साल
(d) 25 साल
Answer: D
Q99. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब आधारित निगरानी प्रणाली का नाम है, जिसमें पीएम (PM) आवास योजना (शहरी) के तहत एकीकृत आवास पोर्टल भी है?
(a) एमएचए (MHA)
(b) सीएलएपी (CLAP)
(c) उमंग
(d) आवास
Answer: B
Q100. एसबीएम यू 2.0 सभी शहरों को ‘________’ बनाने की कल्पना करता है।
(a) वेस्ट से बेस्ट
(b) ग्रीन सिटी
(c) नल के पानी से परिपूर्ण
(d) कचरा मुक्त
Answer: D