WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023 Shift 1

Q61. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का एकल कार्यकाल कितना होता है?

(a) 6 साल या 65 साल की उम्र

(b) 5 साल या 62 साल की उम्र

(c) 6 साल या 62 साल की उम्र

(d) 5 साल या 65 साल की उम्र

Answer: C

Q62. राज्य लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों और सदस्यों की सेवा शर्तों को विनियमित करने की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

 (a) अनुच्छेद 523 सी

(b) अनुच्छेद 240

 (c) अनुच्छेद 318

 (d) अनुच्छेद 400

Answer: C

Q63. किस देश ने ‘ओघब 44’ (ईगल 44 ) नाम से अपना पहला भूमिगत वायु सेना बेस का अनावरण किया है?

(a) भारत

(b) ईरान

(c) इराक

(d) इंडोनेशिया

Answer: B

Q64. फरवरी 2023 में, कोयला मंत्रालय ने किस शहर में PM- गतिशक्ति पर पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया?

(a) दुर्गापुर

(b) कोलकाता

(c) रांची

(d) भुवनेश्वर

Answer: D

Q65. देश के निम्नलिखित में से किस अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने राजस्थान में एमएसएमई (MSME) उद्यमियों के लिए अपना फ्लैगशिप बिजनेस मेंटरिंग प्रोगाम ‘एमएसएमई (MSME) प्रेरणा’ लॉन्च किया है?

(a) इंडियन बैंक

(b) इंडियन ओवरसीज बैंक

(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(d) भारतीय स्टेट बैंक

Answer: A

Q66. हाल ही में, ______ कमांड ने राजस्थान के थार रेगिस्तान एकीकृत अग्निशक्ति अभ्यास ‘शत्रुनाश’ आयोजित किया।

(a) केंद्रीय

(b) सेना प्रशिक्षण

(c) दक्षिण पश्चिमी

(d) पश्चिमी

Answer: C

Q67. कौन सा देश इस वर्ष अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार है?

(a) दक्षिण कोरिया

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) सूडान

(d) सऊदी अरब

Answer: D

Q68. भारत में पहली बार किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में लिथियम के भंडार की खोज की गई?

(a) बिहार

(b) जम्मू और कश्मीर

(c) कर्नाटक

(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer: B

Q69. निम्नलिखित में से कौन सा देश आईसीसी टी20 (ICC T20) महिला विश्व कप 2023 का मेजबान था?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) भारत

(d) इंग्लैंड

Answer: A

Q70. ‘एयरो इंडिया 2023’ कार्यक्रम का 14वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) जयपुर

(b) गांधीनगर

(c) बेंगलुरु

(d) दिल्ली

Answer: C

Q71. हाल ही एचएएल (HAL) ने किस देश को पहला उन्नत हलका हैलीकॉप्टर मार्क III दिया है?

(a) मेक्सिको

(b) मोरक्को

(c) मॉरिशियस

(d) मॉल्डोवा

Answer: C

Q72. ___ कानूनी सेवा प्राधिकरण ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश में कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।

(a) तमिलनाडु

(b) जम्मू और कश्मीर

(c) पुडुचेरी

(d) दिल्ली

Answer: B

Q73. किस देश में भारतीय उच्चायोग ने सुबर्णो जयंती – आईसीसीआर ( ICCR) छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की?

(a) बांग्लादेश

(b) भूटान

(c) नेपाल

(d) श्रीलंका

Answer: A

Q74. भारत के 81 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने?

(a) विग्नेश एन.आर.

(b) सायंतन दास

(c) विशी आनंद

(d) कौस्तव चटर्जी

Answer: B

Q75. आयुष मंत्री ने किस शहर में पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ (SCO) के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया?

(a) पलवल

(b) गुवाहाटी

(c) शिलॉन्ग

(d) पुणे

Answer: B

 Q76. नासा किस देश की पहली अंतरिक्ष दूरबीन अल्ट्रावायलेट ट्रान्सिएंट एस्ट्रोनॉमी सेटेलाइट (ULTRASAT) कौ उच्च- पृथ्वी कक्षा में लॉन्च करेगा?

(a) दक्षिण कोरिया

(b) ईरान

(c) इज़राइल

(d) जापान

Answer: C

Q77. हाल ही में, निम्नलिखित में से कौन से देश ऊर्जा, रक्षा और अर्थव्यवस्था सहित क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग पहल के लिए सहमत हुए हैं?

 (a) भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(b) भारत, फ्रांस और यूएई

(c) भारत, रूस और चीन

(d) भारत, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया

Answer: B

Q78. भारत की अध्यक्षता में किस शहर में पहली G20 रोज़गार कार्य समूह की बैठक हुई?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

Q79. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को किस देश में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) यूके

(b) यूएसए

(c) यूएई

(d) यूक्रेन

Answer: A

Q80. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया था?

(a) अजय बंगा

(b) रबी दुबे

(c) राजेश मखीजा

(d) रितेश बग्गा

Answer: A

Leave a Comment

error: Content is protected !!