WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023 Shift 1

Q41. “भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के लिए;” का प्रावधान निम्नलिखित में से किसमें किया गया है?

(a) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) मौलिक अधिकार

(d) संविधान की प्रस्तावना

Answer: B

Q42. बीकानेर के पलाना में _____ के निक्षेप हैं।

(a) लिथियम

(b) कोयला (लिग्नाइट)

 (c) यूरेनियम

(d) ग्रेफाइट

Answer: B

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राज्य के कुल उत्पादन का 30% कपास का उत्पादन करता है?

(a) पाली

(b) हनुमानगढ़

(c) बूँदी

(d) टोंक

Answer: B

Q44. 1947 में विभाजन के बाद संविधान सभा में लगभग कितने सदस्य थे?

 (a) 500

 (b) 100

 (c) 200

 (d) 299

Answer: D

Q45. नियंत्रक – महालेखापरीक्षक का वेतन और सेवा की अन्य शर्ते ऐसी होंगी, जो निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्धारित की जा सकती हैं?

(a) राज्यपाल

(b) राष्ट्रपति

(c) राज्य सरकार

(d) संसद

Answer: D

Q46. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी?

 (a) 2019

 (b) 2014

 (c) 2015

 (d) 2017

Answer: C

Q47. निम्नलिखित में से कौन भारत के पहले लोकपाल बने?

 (a) डॉ. आई. पी. गौतम

(b) पी. सी. घोष

(c) पी. के. मोहंती

(d) डी. के. जैन

Answer: B

Q48. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के तहत नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता प्रदान की गई है?

 (a) अनुच्छेद 78

 (b) अनुच्छेद 14

 (c) अनुच्छेद 31

 (d) अनुच्छेद 44

Answer: D

Q49. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए न्यायाधीश को न्यूनतम कितने समय के लिए उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में अनुभव होना चाहिए?

(a) 30 साल

(b) 5 साल

(c) 10 साल

(d) 20 साल

Answer: B

Q50. राज्य सभा में सीट के मामले में चुने जाने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है?

 (a) 38

 (b) 21

 (c) 25

 (d) 30

Answer: D

Q51. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति निर्माण का अनौपचारिक माध्यम है?

(a) संसदीय मंत्रिमंडल

(b) सिविल सेवक

(c) नागरिक

(d) न्यायतंत्र

Answer: C

Q52. निम्नलिखित में से कौन-सा दस्तावेज सूचना, विकल्प, परामर्श और सेवाओं के मानक आदि के संबंध में अपने नागरिकों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्यवस्थित प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) सिटीजन यूनिवर्स

(b) नागरिक अधिकार-पत्र

(c) नागरिक गैलेक्सी

(d) नागरिक डैशबोर्ड

Answer: B

Q53. राजस्थान में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई थी?

(a) नागपुर

(b) बलिया

(c) नागौर

(d) चंबल

Answer: C

Q54. आरटीआई 2005 में उल्लिखित मामलों पर निम्नलिखित में से कौन-सा अपीलीय प्राधिकरण है?

 (a) आरएसटीसी (RSTC)

 (b) आरपीएससी (RPSC)

 (c) आरआईसी (RIC)

 (d) आरएसबीबी (RSBB)

Answer: C

Q55. राजस्थान विधान सभा में कितने सदस्य हैं?

 (a) 200

 (b) 100

 (c) 120

 (d) 148

Answer: A

Q56. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधान सभा की पहली महिला मंत्री बनीं?

(a) मेनका गांधी

(b) वसुंधरा राजे

(c) कमला बेनीवाल

(d) यशोदा देवी

Answer: C

Q57. राजस्थान में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं?

(a) 25

(b) 21

(c) 13

 (d) इनमें से कोई नहीं

Answer: A

Q58. राजस्थान अपने नागरिकों के लिए “दृष्टि का अधिकार” सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंधापन नियंत्रण के लिए नीति लागू करने वाला भारत का _____ राज्य बन गया है।

(a) नौवाँ

(b) तीसरा

(c) पहला

(d) दूसरा

Answer: C

Q59. राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में डब्ल्यूईएससीई (WESCE) योजना की घोषणा की, ____ को इस परियोजना को आठ साल की अवधि के लिए वित्तपोषित करना है।

(a) फ्रांसीसी सरकार

(b) जर्मन सरकार

(c) ब्रिटिश सरकार

(d) स्पेनिश सरकार

Answer: A

Q60. राजस्थान लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम कब लागू किया गया था?

 (a) 2017

 (b) 2005

 (c) 2011

 (d) 2014

Answer: C

Leave a Comment