Q21. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) माही
(b) चंबल
(c) बनास
(d) बाणगंगा
Answer: A
Q22. पश्चिम की तुलना में पूर्वी राजस्थान में जलवायु चरम सीमाएँ ____ हैं।
(a) अप्रत्याशित
(b) निम्नतर
(c) उच्चतर
(d) समान
Answer: B
Q23. मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना ______ द्वारा की गई थी।
(a) पं. नैनूराम शर्मा
(b) अभिन्न कार
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) जमनालाल बजाज
Answer: C
Q24. भू-आकृति की दृष्टि से राजस्थान को कितने उपक्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?
(a) 11
(c) 13
(b) 14
(d) 12
Answer: D
Q25. भील और गरासिया स्थानीय जनजातियाँ हैं जो मध्य माही- छप्पन बेसिन में स्थानांतरित खेती का व्यवसाय करती हैं, उन्हें _____ के रूप में जाना जाता है।
(a) झामरी
(b) हाड़ौती
(c) वागड़
(d) वालरा
Answer: D
Q26. लैटेराइट प्रकार की मिट्टी ________ में पाई जाती है।
(a) डूंगरपुर
(b) चूरू
(c) जोधपुर
(d) करौली
Answer: A
Q27. राजस्थान की निम्नलिखित में से किस परियोजना को मरुगंगा के नाम से भी जाना जाता है?
(a) महात्मा गाँधी नहर परियोजना
(b) माही बजाज सागर परियोजना
(c) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(d) नर्मदा नहर परियोजना
Answer: C
Q28. राजस्थान में नहर सिंचाई में किस जिले का प्रथम स्थान है?
(a) भीलवाड़ा
(b) राजसमंद
(c) श्रीगंगानगर
(d) उदयपुर
Answer: C
Q29. सर्दियों में, भू-मध्य सागर में चक्रवातों के कारण, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग में वर्षा होती है, जिसे ____ कहा जाता है।
(a) रब्शा
(b) माघा
(c) वष
(d) मावट
Answer: D
Q30. निम्नलिखित में से किसे उष्णकटिबंधीय कँटीले जंगलों में स्थापित रेगिस्तान में अपनी जबरदस्त उपयोगिता के कारण रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कहा जाता है?
(a) केर
(b) खेजड़ी / खेजरी
(c) रोहिड़ा
(d) थोर
Answer: C
Q31. निम्न में से किस प्रकार के वन राजस्थान में बहुत बड़े क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(a) बबूल
(b) धोकड़ा
(c) पलास
(d) खेर
Answer: B
Q32. राजस्थान का कौन-सा जिला बंधेज साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) शाहपुर
Answer: B
Q33. गमधर का जैव विविधता पार्क राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) चूरू
(c) करौली
(d) सीकर
Answer: A
Q34. राजस्थान के किस जिले में शुष्क प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
(a) बीकानेर
(b) सवाई माधोपुर
(c) राजसमंद
(d) सिरोही
Answer: A
Q35. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की जनजाति नहीं है?
(a) डामोर
(b) भील
(c) खटीक
(d) मीणा
Answer: C
Q36. झुंझुनूं का खेतड़ी-सिंघाना किस खनिज / धातु का उत्पादक है?
(a) जिप्सम
(b) कोयला
(c) ताँबा
(d) अभ्रक
Answer: C
Q37. राजस्थान में पहला सीमेंट उद्योग 1916 में ______ में स्थापित किया गया था।
(a) पैंटाल
(b) गोटन
(c) खारिया खंगार
(d) लाखेरी
Answer: D
Q38. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंग अनुपात ______ है।
(a) 829
(b) 928
(c) 789
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: B
Q39. मौलिक कर्तव्यों की विशेषता निम्नलिखित में से किस देश से उधार ली गई है?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) फ्रांस
Answer: C
Q40. भारतीय संविधान के अनुसार, मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस भाग में प्रदान किए गए हैं?
(a) भाग 4 ए
(b) भाग 1
(c) भाग 2
(d) भाग 3
Answer: D